भोजपुर के लभुआनी गांव में हुआ भव्य धर्म सम्मेलन : कार्यक्रम में पहुचे जगतगुरु रामभद्रचार्य और राज्यपाल

Edited By:  |
Reported By:
Jagatguru Rambhadracharya and the Governor reached the program Jagatguru Rambhadracharya and the Governor reached the program

बिहार:-पद्मविभुषण जगतगुरु स्वामी रामभद्रचार्य महाराज एवम बिहार के महाहिम राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकरभोजपुर जिले के गड़हनी प्रखंड स्थित लभुआनी गांव मेंमां सिध्देश्वरी चैरिटेबल ट्रस्ट एवम पूज्य गुरुदेव सुंदर राज स्वामी जी के तत्वधान में आयोजित हो रहे लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवम संत सम्मेलन में हुए शामिल। बता दे कि इस लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवम संत सम्मेलन में हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु।

बता दे कि आयोजित कार्यक्रम के दौरान महामहिम राज्यपाल एवम स्वामी रामभद्रचार्य के हाथों ईट रखकर इक्षापूर्ति गणेश मंदिर की नीव भी रखी गई एवम नवनिर्मित मंदिर में हेलीकॉप्टर द्वारा पुष्प वर्षा भी किया गया|


संत सम्मेलन का शंखनाद पंडित विपिन मिश्रा द्वारा किया गया। वहीं भजन का कार्यक्रम लोकगायिका हेमा पांडे एवम चिंटू सेवक द्वारा प्रस्तुत किया गया|



येये थे उपस्थित

कार्यक्रम में भारत सरकार के ऊर्जा मंत्री आर के सिंह जी,वन एवम पर्यावरण मंत्री भारत सरकार अश्वनी चौबे,लोकसभा सांसद महाराजगंज बिहार जनार्दन सिंह सिग्रीवाल,बाघमारा ( धनबाद ) विधायक ढुलू महतो,झरिया ( धनबाद ) की भाजपा नेत्री रागिनी सिंह,आरा के पूर्व सांसद मीना सिंह,जहानाबाद के पूर्व सांसद अरूण कुमार उपस्थित थे।






Copy