जगन्नाथपुर में 7 योजनाओं का शिलान्यास : सांसद गीता कोड़ा एवं विधायक सोनाराम सिंकु ने की आज इसकी विधिवत शुरुआत
चाईबासा: सिंहभूम लोकसभा के जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र में रविवार को सिंहभूम सांसद सांसद गीता कोड़ा एवं जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु ने आज संयुक्त रूप से विधायक निधि के 5 और डीएमएफटी फण्ड के मद से जनहित में 2 योजनाओं का शिलान्यास किया है.
योजनाओं को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों ने सांसद व विधायक के समक्ष अपनी अपनी समस्याओं को रखा था. इसी को लेकर आज सांसद एवं विधायक ने ग्रामीणों से किये हुए वायदे के अनुसार उन योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए कार्य शुरु कर दी है ताकी ससमय इन योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिल सके. ग्रामीणों ने सांसद व विधायक का गरमजोशी के साथ मांदर की थाप पर स्वागत करते हुए साधुवाद दिया .
विधायक निधि से
1.ग्राम बडानन्दा में बडानन्दा मुख्य सड़क से भुण्डा घर सामने तक 400 फीट पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास,
2.ग्राम सारबिल टोला हेस्सापी में स्कूल सामने सड़क में 500 फीट पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास,
3.ग्राम गौडदिघिया मंडप से बस्ती अन्दर तक 500 फीट पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास,
4. ग्राम मुगादिघिया में गुरा बोबोंगा घर से बागुन बोबोंगा घर तक 500 फीट पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास,
डीएमएफटी फंड से
1.डांगुवापोसी बाजार मुहल्ला में 575 मीटर पी सी सी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास,
2. ग्राम गितीलपी में बुधराम चातर घर से मुगडिया आर ई ओ सड़क तक 1.275 कि. मी. पी सी सी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास, एवं पेयजलापूर्ति विभाग का ग्राम सियालजोड़ा में ग्रामीण जलापूर्ति योजना का शिलान्यास किया.