JAC 10 Th Result 2024 : लातेहार की "लाडली" सांभवी बनीं जिला टॉपर, जनरल स्टोर चलाने वाले पिता का नाम किया रौशन
Edited By:
|
Updated :19 Apr, 2024, 04:52 PM(IST)
Reported By:
लातेहार : जैक बोर्ड ने दसवीं का परीक्षाफल आज जारी कर दी है. इसी बीच लातेहार जिला की "लाडली" सांभवी सुहाना ने 98 प्रतिशत मार्क्स लाकर जिला टॉपर बनीं है. सांभवी के पिता शिव प्रसाद हैं जो जनरल स्टोर संचालक हैं. वहीं माता नेहा गुप्ता गृहणी हैं. वहीं सांभवी सरस्वती विद्या मंदिर की मेघावी छात्रा हैं. जो जिला में अव्वल होकर जिला समेत विद्यालय का नाम रौशन की है.
इधर रिजल्ट प्रकाशन के बाद सांभवी स्कूल पहुंची और गुरूजनों का आशीर्वाद प्राप्त की. वहीं बेटी को जिला टॉपर होने पर माता व पिता समेत परिजनों में खुशी व्याप्त है. अपनी सफलता पर सांभवी ने कहा कि उन्होंने गुरूजनों और माता पिता को इसका श्रेय देने के साथ ही You Tube को आधार मानी. साथ ही पूरी तैयारी पर विस्तृत जानकारी साझा की है.