शादी समारोह में मची अफरा-तफरी : जब सत्यनारायण भगवान का प्रसाद ग्रहण कर 100 से ज्यादा ग्रामीण हो गए बीमार..


हाजीपुर-बड़ी खबर वैशाली जिला से है..यहां शादी समारोह के अवसर पर आयोजित सत्यनारायण भगवान के पूजा के प्रसाद ग्रहण करने पर 100 से ज्यादा लोग बीमार हो गए.इसके बाद गांव में हड़कंप मचा गया..सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से बीमार लोगों को सदर अस्पताल में भेजकरल इलाज शुरू करवाया.
मिली जानकारी के अनुसार जिले के पातेपुर प्रखंड के विशुनपुर गोविंद गांव में शादी समारोह आयोजित था.इस अवसर पर सत्यनारायण भागवान का विशेष पूजा किया गया और परिवार के साथ ग्रामीणों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.प्रसाद खाने के कुछ देर बाद लोगों को उलटी और दस्त होने लगी जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया,क्योंकि कई बच्चे समेत करीब 125 ग्रामीण बीमार पड़े गए.इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग की दी गई जिसके हाद मौके पर पहुंची टीम ने गांव में कई लोगों का इलाज किया गया और गंभीर रूप से बीमार लोगों को एंबुलेस के जरिए सदर अस्पताल भेजकर भर्ती कराया गया है.कुछ बीमार का इलाज निजी अस्पताल में भी चल रहा है.