विराट कोहली में अनुष्का शर्मा ने लाया ये बड़ा चेंज : इस स्टार प्लेयर ने किया खुलासा, कहा : अबतक नहीं होता विश्वास

Edited By:  |
 Ishant Sharma's big disclosure about Virat Kohli  Ishant Sharma's big disclosure about Virat Kohli

SPORTS DESK : वेस्टइंडीज दौरे पर रवाना होने से पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली इनदिनों अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम व्यतीत कर रहे हैं। फिलहाल उन्हें महीने भर का ब्रेक मिला है।


इशांत शर्मा ने किया बड़ा खुलासा


हालांकि इस बीच विराट कोहली के बचपन के दोस्त और टीम इंडिया के साथी खिलाड़ी इशांत शर्मा ने बड़ा खुलासा किया है। इशांत शर्मा ने विराट कोहली की जिंदगी में आए बड़े बदलाव को लेकर राज खोला है और कहा है कि कोहली अब मंदिर जाने लगे हैं। हालांकि पहले ऐसा नहीं था। हाल के दिनों में उन्होंने कई बार मंदिर और आश्रमों में देखा जाता है।

अनुष्का शर्मा ने लाया बड़ा बदलाव

हाल ही में विराट कोहली को उज्जैन के महाकाल मंदिर में भी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ दर्शन करते हुए देखा गया था। इसके साथ ही वे वृदंवान में भी हित प्रेमानंद गोविंद शरण महाराज के आश्रम में भी पहुंचे थे। साथ ही नीम करौली बाबा के भी आश्रम में पहुंचकर दर्शन किए थे।

'पहले धार्मिक नहीं था विराट'

विराट कोहली में आए इस बड़े बदलाव पर इशांत शर्मा ने कहा है कि उन्होंने कोहली की जिंदगी के हर फेज को देखा है। पहले वो धार्मिक नहीं था लेकिन उनके जीवन में अनुष्का शर्मा के आने के बाद वे आध्यात्मिक हो गये हैं और मंदिर जाने लगे हैं। कोहली के बारे में खुलासा करते हुए इशांत शर्मा ने कहा कि मैंने कभी उनको रोते हुए नहीं देखा है।

इशांत शर्मा ने कहा कि जब विराट कोहली के पिता का निधन हुआ था, तब वे सबसे अधिक दुखी थे। इशांत शर्मा उन दिनों को याद करते हुए कहते हैं कि कर्नाटक के खिलाफ रणजी ट्रॉफी का मैच खेला जा रहा था, तब कोहली दिन का खेल खत्म होने के बाद नाबाद लौटा था और उन्हें अगले दिन बल्लेबाजी करनी थी।

'बंदा ये खास है'

विराट कोहली हमेशा मैच के लिए उन्हें पिक करने आते थे। इशांत शर्मा बताते हैं कि हम पटेल नगर से फिरोज शाह कोटला जाते थे लेकिन इस दिन वे काफी गंभीर थे और उनके साथ एक वीडियो एनालिस्ट भी था। इशांत शर्मा ने कहा कि मैंने उससे पूछा कि वह इतना गंभीर क्यों हैं लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। फिर मैंने उसके सिर पर हल्की थपकी दी, तब दूसरे शख्स ने बताया कि उसके पिता का निधन हो गया है।

इतना सुनते ही इशांत शर्मा भी अवाक रह गये और उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि वे क्या कहें। इशांत शर्मा बताते हैं कि हम 17 रन पर थे और उन्होंने फिर भी बल्लेबाजी की और 80 रन बनाए। अगर मेरे साथ ऐसा हुआ होता तो मुझे नहीं लगता कि मैं मैदान पर भी उतर पाता।