IND vs IRE : आयरलैंड में टीम इंडिया की प्रैक्टिस शुरू, बुमराह की गेंदबाजी में दिखी पुरानी धार, इन यंग प्लेयर्स पर रहेगी नजर, देखें VIDEO
Sports Desk :आयरलैंड में धमाल मचाने के लिए टीम इंडिया डबलिन पहुंच गई है और जोरशोर से अपनी तैयारियों में जुट गई है। यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम तीन टी-20 मैच खेलेगी। ये टीम युवा खिलाड़ियों से भरी पड़ी है। इस दौरे के साथ इन यंग क्रिकेटर्स को एक्पोजर मिलेगा।
युवा खिलाड़ियों से सजी है भारतीय टीम
18 अगस्त से शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 इंटनरेशनल सीरीज के लिए भारतीय टीम में रिंकू सिंह के साथ-साथ विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार जैसे प्लेयर्स को खुद की काबिलियत का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा।
BCCI ने शेयर किया वीडियो
इस दौरे पर तैयारियों में जुटी भारतीय क्रिकेट टीम का एक वीडियो BCCI ने शेयर किया है। इस वीडियो में सभी खिलाड़ी प्रैक्टिस करते हुए दिख रहे हैं। लंबे अंतराल पर क्रिकेट मैदान पर वापसी करने वाले जसप्रीत बुमराह एकबार फिर रंगत में दिख रहे हैं। उनकी धारदार गेंदबाजी के आगे प्रैक्टिस करने वाले भारतीय बल्लेबाज कई मर्तबा असहज दिखे।
Doublin’ the intensity in Dublin ft.#TeamIndia 😎#IREvIND pic.twitter.com/xcOzf2e0oO
— BCCI (@BCCI) August 16, 2023
लय में दिखे प्रसिद्ध कृष्णा
वहीं, चोट से वापसी करने वाले तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी बेहतरीन लय में दिख रहे हैं। वे पूरी रफ्तार के साथ बॉलिंग करते हुए दिख रहे हैं। वहीं, शिवम दुबे ने भी लंबे-लंबे शॉट खेलकर प्रैक्टिस के दौरान अपने हाथ आजमाए। गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा की लगभग सालभर के बाद वापसी हो रही है। यॉर्कर किंग की वापसी भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक गुड न्यूज़ है।