महिला की FIR पर जांच शुरू : होटल पहुंची पुलिस टीम, मैनेजर समेत 5 लोगों पर शोषण करने का आरोप

Edited By:  |
Investigation started on womans FIR in Dhanbad Investigation started on womans FIR in Dhanbad

धनबाद के धनसार स्थित एक होटल में कार्यरत एक महिला ने होटल के प्रबंधक समेत पांच लोगों पर शारीरिक शोषण, मानसिक उत्पीड़न व बिना कारण नौकरी से निकालने का आरोप लगाते हुए महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी के आलोक में आज सीसीआर डीएसपी,महिला थाना प्रभारी के साथ जाँच करने होटल पहुंचे.

डीएसपी ने बताया कि महिला ने प्राथमिकी दर्ज करायी है जिसके आलोक में जाँच की जा रही है. जाँच में जो भी न्यायिक परिक्रिया है उसके अनुसार हरेक बिंदु पर जाँच की जा रही है.इधर पीड़ित महिला का कहना है कि उन्होंने होटल के प्रबंधक समेत पांच लोगों पर शारीरिक शोषण, मानसिक उत्पीड़न व बिना कारण नौकरी से निकालने के मामले में महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस की टीम भले ही जाँच करने पहुंची है पर होटल प्रबंधन जाँच परिक्रिया में कोपरेट नहीं कर रही. इधर समाजसेवी विकास वाल्मीकि ने पुरे मामले की निष्पक्ष जाँच कर पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की है.