Jharkhand News : मधुपुर में नवनिर्मित महिला महाविद्यालय का निरीक्षण, मंत्री ने कमियों को दूर करने का दिया आदेश
मधुपुर :सोमवार को सुबे के अल्पसंख्यक, कल्याण, खेलकूद, कला-संस्कृति,पर्यटन, नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री हफीजुल हसन ने शहर के राजाभीठा स्थित नवनिर्मित महिला महाविद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नवनिर्मित भवन का घूम-घूम कर जायाजा लिया. निरीक्षण के दौरान भवन निर्माण में काफी कमिया पाई गई है.
मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि इन कमियों को दूर करने के लिए संवेदक को आदेश दिया गया है। जैसे ही भवन दुरुस्त हो जाएगा इसे हैंडओवर लेकर कक्षा संचालन शुरू हो जाएगी। वर्तमान में प्राचार्य का पदस्थापन हो चुका है। साथ ही चांसलर पोर्टल के माध्यम से अब तक 90 छात्राओं ने अपना आवेदन कर दिया है। यह आवेदन 15 अगस्त तक होगी। शिक्षा के प्रति मेरी गहरी निष्ठा है। जिस कारण बालिकाओं के शिक्षा को लेकर मैं हमेशा आवाज उठाया करता हूं। जिसका परिणाम है कि मधुपुर को यह महिला महाविद्यालय सौगात के रूप में मिला है।सारी व्यवस्था दुरुस्त होने के बाद जल्द यहां पठन-पाठन की सुविधा बहाल होगी। इस अवसर पर नवनियुक्त प्राचार्य डॉ.भरत प्रसाद, डॉ रंजीत कुमार, अल्ताफ हुसैन उर्फ बीके अबू तालिब अंसारी समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे।