Bihar : घर के बाहर खेल रही मासूम संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, दो दिन बाद भी नहीं मिले सुराग, खोज में जुटी डॉग स्क्वॉयड की टीम

Edited By:  |
Reported By:
 Innocent child playing outside the house missing under circumstances in Nawada  Innocent child playing outside the house missing under circumstances in Nawada

NAWADA : नवादा में पांच साल की मासूम संदिग्ध परिस्थितियों में घर के बाहर खेलने के दौरान लापता हो गई है। मासूम बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने से इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं, परिजनों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है।

ये घटना नरहट थाना क्षेत्र के छोटी पाली गांव की बताया जाती है। परिजनों ने मासूम बच्ची की हर जगह तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया इसके बाद परिवार ने बच्ची के लापता होने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। परिवार से मिली लापता बच्ची सान्वी कुमारी उर्फ काव्या के पिता की लिखित शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर नरहट थाना की पुलिस और रजौली डीएसपी गुलशन कुमार लापता बच्ची की तलाश में जुट गए है।

वहीं, दो दिन बाद भी पुलिस को लापता काव्या का अबतक कोई सुराग नहीं लग पाया है। बताया जा रहा है कि 5 साल की मासूम सान्वी कुमारी उर्फ काव्या अपने घर के बाहर खेल रही थी, जो संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। लापता बच्ची रोह थाना क्षेत्र के असमा गांव के निवासी शिव शंकर कुमार की 5 वर्षीय पुत्री सान्वी उर्फ काव्या बताई जाती है। लापता बच्ची के नाना राजेश सिंह के मुताबिक नव वर्ष को लेकर काव्या अपने मां और पिता के साथ अपने ननिहाल हिसुआ थाना क्षेत्र के छोटी पाली गांव आयी थी, जहां 5 साल की मासूम घर के बाहर खेलते-खेलते संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई।

पीड़ित परिवार ने एसपी अभिनव धीमान से अनहोनी की आशंका जताते हुए बच्ची की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। नरहट थाना की पुलिस का कहना है कि मासूम बच्ची की तलाश के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। डॉग स्क्वॉयड की टीम भी बच्ची की खोज में जुटी है।पुलिस का कहना है कि लापता मासूम की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। एसपी अभिनव धीमान ने भी मामले को गंभीर रूप से लेने और जल्द बच्ची की बरामदगी का पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है।