IND vs WI 1stT20 : 22 गज की पट्टी पर दिखेगा फटाफट अंदाज, वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टी20 मैच आज, इन दो खिलाड़ियों का होगा डेब्यू
IND vs WI 1stT20 :टेस्ट और वन-डे सीरीज में किला फतह करने के बाद अब बारी टी-20 सीरीज की है। जी हां, भारतीय क्रिकेट टीम आज वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले 5 टी-20 मैचों की सीरीज की शुरुआत करेगी। पहला मुकाबला त्रिनिदाद में खेला जाएगा।
इन दो खिलाड़ियों का होगा डेब्यू
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया काफी संतुलित दिख रही है। हालांकि इस टीम में नये और युवा खिलाड़ियों की भरमार है। जानकारी के मुताबिक वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले पहले मैच में धाकड़ ओपनर यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है। इसके साथ ही मिडिल ऑर्डर में खब्बू बल्लेबाज तिलक वर्मा खेल सकते हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के टी20 करियर का आज आगाज हो सकता है। यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में धांसू प्रदर्शन किया था।
बिश्नोई के साथ इस तेज गेंदबाज को मिलेगी जगह
टीम इंडिया की गेंदबाजी की बात करें तो इंदौर एक्सप्रेस के नाम से मशहूर आवेश खान और अर्शदीप सिंह को टीम में जगह मिल सकती है। वहीं, लेग स्पिनर रवि बिश्नोई का प्लेइंग 11 में बने रहना लगभग तय है। गौरतलब है कि इस सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली के साथ-साथ रविंद्र जडेजा को भी आराम दिया गया है।
पहले टी20 मैच के लिए टीम इंडिया
भारत : शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन/संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल/रवि बिश्नोई, उमरान मलिक/आवेश खान और मुकेश कुमार ।
भारत का 200वां अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच
गौरतलब है कि यह भारत का 200वां अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच है। टीम इंडिया 200 टी20 मैच खेलने वाला दूसरा देश है। इससे पहले पाकिस्तान ने 200 मैच का आंकड़ा पूरा किया है। पाकिस्तान ने अबतक कुल 223 इंटरनेशनल टी-20 मैच खेले हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली ये सीरीज टीम इंडिया के लिए 2024 विश्व कप के लिहाज से काफी अहम होगी क्योंकि 2024 का टी-20 वर्ल्डकप यहीं खेला जाना है।
निकोलस पूरन की होगी वापसी
वहीं, वेस्टइंडीज की बात करें तो इस सीरीज में रोवमन पॉवेल वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी करेंगे। वहीं, फटाफट क्रिकेट के मास्टर बल्लेबाज निकोलस पूरन की भी टीम में वापसी हो रही है। निकोलन पूरन और शेमरॉन हेटमॉयर पर मिडिल ऑर्डर संभालने का पूरा जिम्मा होगा।