Jharkhand News : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर डीआईजी सुरेन्द्र कुमार झा ने लिया जायजा
बोकारो:- लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस उप महानिरीक्षक कोयला क्षेत्र बोकारो सुरेन्द्र कुमार झा ने पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश एवं सीआरपीएफ26वीं बटालियन के समादेष्टा राजीव रंजन के साथ बोकारो जिले के बेरमो अनुमंडल अंतर्गत सुदूर नक्सल प्रभावित इलाकों का दौरा किया।
इस दौरान खासकर गोमिया प्रखंड के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत जरकुंडा, बड़की चिदरी, चिलैयाटांड़, करमो, करीखुर्द, तिसरी, कुर्कनालो, लोधी, दानरा, चुट्टे, रजडेरवा, बनचतरा व झुमरा पहाड़ से सटे गांवों का दौरा किया गया। नक्सल प्रभावित क्षेत्र के कुल 25 बूथों का निरीक्षण किया गया। सुरक्षा बलों के लिए आवासन स्थल, एरिया डोमिनेशन एवं रास्तों की डिमाइनिंग किया गया। सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुल-पुलिया आदि की जांच की गई। ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित कर लोकसभा चुनाव को भयमुक्त वातावरण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए ग्रामीणों से मतदान डालने की अपील की गई।