Bihar news : दहेज में गाय की डिमांड पूरा नहीं करने पर ससुराल वालों ने विवाहिता की हत्या, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

Edited By:  |
Reported By:
In Vaishali, the in-laws killed the married woman for not fulfilling the demands of a cow in Delhi In Vaishali, the in-laws killed the married woman for not fulfilling the demands of a cow in Delhi

वैशाली। जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। जहां दहेज में गाय की डिमांड पूरा नहीं करने पर ससुराल वालों ने विवाहिता की हत्या कर दिया और शव घर में छोड़कर सभी भाग निकले। घटना महुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत छतवारा गांव की है। घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत घटना स्थल पहुंचे पुलिस अधिकारी ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। इधर घटना के बाद उसके मायके वालों में कोहराम मच गया है सभी का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।

मृतका महुआ थाना क्षेत्र के छतवारा गांव निवासी कुंदन कुमार की 20 वर्षीय पत्नी चांदनी कुमारी बताई गई है जो कि समस्तीपुर जिले के सूरजपुर निवासी सत्यनारायण शर्मा के बेटी है। इस संबंध में मृतका के मामा ने कहा कि भांजी के घर से सुबह में फोन आया था कि भांजी की मौत हो गई है। जब वहां पहुंचे तो घर पर कोई भी नहीं था। गांव के लोगों से पूछे तो कोई कुछ नहीं बोला तो घटना की जानकारी पुलिस को दिए हैं। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर लाया गया है। उसने कहा कि दो साल पहले शादी हुई थी तिलक दहेज में कुछ कमी रह गया था। जो बाद में देना था। लेकिन देने में अस्मर्थ थे इसी को लेकर हत्या कर दिया है। लडके वाले गाय और कुछ रुपया का डिमांड कर रहा था।

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

इस संबंध में महुआ थाना अध्यक्ष राजेश शरण ने बताया कि विवाहिता की हत्या करने मामले में मायके वालों के द्वारा दहेज हत्या का आवेदन प्राप्त हुई थी। प्राप्त आवेदन के अनुसार प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हैं। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। विवाहिता की हत्या मामले में जिसकी भी संलिप्तता सामने आयेगा बक्शा नहीं जाएगा।