CRIME NEWS : खगड़िया में पत्रकार के पिता को बंधक बना कर लूटा..
                                            
                                            
                                            Khagaria:- खबर खगड़िया जिला से है..यहां दैनिक अख़बार के पत्रकार के पिता को बदमाशों ने बंधक बनाकर लूटपाट किया है।घटना जिले के बेलदौर थाना इलाके के महिनाथ नगर गांव की है.
ग्रामीणों की तत्परता की वजह से पीड़ित हरिकृष्ण सिंह बदमाशों के चंगुल से मुक्त हो पाए है।पीड़ित बुजुर्ग की माने तो वह अपने बासा पर सोए थे।इसी दौरान रामविलास राय अपने अन्य सहयोगी के साथ आया और पहले सोने का चैन, घर में रखा अन्य सामान और 15 हजार के करीब कैस ले लिया।फिर ट्रैक्टर पर बैठाकर ले जाने लगा।इस दौरान हवाई फायरिंग भी किया।काफी शोरगुल करने के बाद ग्रामीणों के आने के बाद बदमाशों के चंगुल से वह मुक्त हो पाए।
पीड़ित ने कहा कि पूर्व में बदमाशों ने रंगदारी मांगी था।रंगदारी की राशि नहीं देने के कारण बंधक बनाया।इसको लेकर पीड़ित ने संलिप्त बदमाश के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर थाना में आवेदन दिया है।पुलिस घटना स्थल का दौरा करके मामले की जांच कर रही है।
                                




