Bihar : वर्दी में रील्स बनाना पड़ा भारी!, बिहार की इस महिला दारोगा का वीडियो वायरल, एसपी ने दे दिए जांच के आदेश

Edited By:  |
Reported By:
 In Bihar this female inspector had to make reels in uniform.  In Bihar this female inspector had to make reels in uniform.

MOTIHARI : सोशल मीडिया पर इन दिनों मोतिहारी में पदस्थापित एक महिला दारोगा का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। "तुमसे जो देखते ही प्यार हुआ...जिंदगी में पहली बार हुआ" गाने पर बनाई गई उनकी रील चर्चा का विषय बनी हुई है। बताया जा रहा है कि यह महिला दारोगा पहाड़पुर थाना में पदस्थापित हैं और उन्होंने ड्यूटी के दौरान वर्दी में यह रील बनाई। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है और मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने इस पर संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं।

वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों में हलचल

पुलिस प्रशासन के नियमों के अनुसार ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों को मोबाइल पर ज्यादा समय बिताने की अनुमति नहीं होती। इस मामले पर एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि "वीडियो की जांच की जाएगी और नियमानुसार कार्रवाई होगी। पहले भी आदेश दिया गया है कि ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी मोबाइल में व्यस्त नहीं रह सकते।"

पहले भी हो चुके हैं ऐसे मामले

यह कोई पहला मामला नहीं है, जब किसी पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हो। इससे पहले भी कई पुलिसकर्मी सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर सुर्खियों में आ चुके हैं लेकिन यह मामला इसलिए गंभीर हो गया क्योंकि महिला दारोगा ने वर्दी में ही रील बनाई और उसे सार्वजनिक किया।

अब क्या होगी कार्रवाई?

माना जा रहा है कि इस मामले में महिला दारोगा को नोटिस जारी किया जा सकता है या अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है। पुलिस प्रशासन अब यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहा है कि आगे से कोई भी पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान मोबाइल के अधिक इस्तेमाल से बचें और अपनी जिम्मेदारियों पर ध्यान दें। अब देखना होगा कि इस मामले में महिला दारोगा पर क्या कार्रवाई होती है और पुलिस प्रशासन इसे किस तरह से नियंत्रित करता है।