बिहार में फैल रहा जाली नोट का कारोबार : बिहार में जाली नोट खपाने की है बड़ी साज़िश? सावधान ! कहीं आपकी जेब में नकली नोट तो नहीं !

Edited By:  |
Reported By:
in-bihar-fake-currency-24-lakh-in-3-days-in-muzaffarpur-madhubani in-bihar-fake-currency-24-lakh-in-3-days-in-muzaffarpur-madhubani

कहते हैं बाप बड़ा ना भईया....सबसे बड़ा रुपईया और रुपईया 2000 के नोटों के बंडल...500 के नोटों के बंडल, 100 के नोटों के बंडल में कुछ इस तरह सजे हो तो कहना ही क्या। लेकिन खबरदार होशियार और सावधान...इन रुपयों की रंगीनियत और करारेपन के धोखे में आकर खुद को अमीर मत समझ लीजिएगा, मुमकिन हो आप इन नोटों को लेकर किसी दुकान पर कुछ खरीदने जाए और पल भर में कंगाल हो जाए। क्योंकि करारे दिख रहे 2000, 500 के ऐसे नोट नकली भी हो सकते हैं। तो अपनी जेब टटोलिए और देख लीजिए कहीं नोट नकली तो नहीं। क्योंकि बिहार में इन दिनों नकली नोटों को खपाने की बड़ी साज़िश चल रही है। जिसकी बानगी है ये दो तस्वीरें।

पहली तस्वीर- मुजफ्फरपुर में 11.50 लाख के नकली नोट, दूसरी तस्वीर- मधुबनी में 13 लाख के नकली नोट

पहली तस्वीर 17 जनवरी की मुजफ्फरपुर की है, दूसरी तस्वीर 19 जनवरी की मधुबनी की है। महज 3 दिनों के अंदर बिहार में दो जिलों से 24 लाख 50 हजार के नकली नोट बरामद किए गए हैं। 17 जनवरी को मुजफ्फरपुर में 11 लाख 50 हजार के नकली नोट बरामद किए गए तो दो दिन बाद ही मधुबनी में 13 लाख के नकली नोट बरामद किए गए हैं। ये वो नकली नोट हैं जो पकड़ में आ गए और जिसके तस्कर पुलिस गिरफ्त में हैं, लेकिन सोचिए ऐसे कितने नकली नोट मार्केट में खपाई जा रही होगी या खपाने की तैयारी होगी। खास बात है कि दोनो जगहों पर नकली नोट 2000, 500 और 100 यानी हर नोटों के बंडल में बरामद किए गए हैं। यानी हर तरह के नकली नोटों को आपकी जेब तक पहुंचाने की तैयारी है।

नेपाल से जुड़े हैं नकली नोटों के तार

मुजफ्फरपुर और मधुबनी दोनों जगहों पर बरामद नकली नोट मामले में एक बात समान है। दोनो के तार नेपाल से जुड़ रहे हैं। यानी नेपाल से नकली नोटों की खेप बिहार में सप्लाई की जा रही है और खपाई जा रही है। पुलिस की माने तो नकली नोटों को खपाने के लिए एक बड़ा नेटवर्क काम रहा है, जिसमें स्थानीय लोगों को साथ लेकर छोटे-छोटे अमाउंट में अलग-अलग जिलों और इलाकों में नकली नोटों को खपाया जा रहा है। RBI की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2020-21 में देश भर में 5 करोड़ 45 लाख से ज्यादा नकली नोट बरामद किए गए हैं। बिहार में भी नकली नोटों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है।

19 जनवरी 2022- मधुबनी में 13 लाख के नकली नोट बरामद

17 जनवरी 2022- मुजफ्फरपुर में 11.50 लाख के नकली नोट बरामद

6 नवंबर 2021- 3 लाख 33 हजार के नकली नोट के साथ 4 गिरफ्तार

16 अगस्त 2021- 5 लाख 21 हजार के नकली नोट के साथ 1 गिरफ्तार

2 अगस्त 2021- 9 लाख की फेक करेंसी के साथ 8 गिरफ्तार

12 अगस्त 2021- 7.5 हजार के जाली नोट के साथ 2 गिरफ्तार

18 जुलाई 2021- 13 हजार की फेक करेंसी के साथ 1 गिरफ्तार

18 अप्रैल- 65 हजार के जाली नोट के साथ 1 गिरफ्तार

यानी साफ है बिहार में नकली नोटों का कारोबार फल फूल रहा है और तेजी से नकली नोटों को खपाने की साज़िश है। ऐसे में पुलिस को जरूरत है एक साथ मिलकर नकली नोटों के नेटवर्क को ध्वस्त करने की। साथ ही आपको भी सावधान रहने की जरूरत है कि कहीं आपकी जेब में नकली नोट तो नहीं है। असली नोट पहचानने के लिए बस आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा।

नकली और असली नोट कैसे पहचाने

सबसे पहले 2000 रुपये में मौजूद फीचर्स को गौर से देखें, इसमें 2000 नंबर की लेटेंट इमेज है। इसमें अंक देवनागरी में 2000 लिखा होगा और बीच में महात्मा गांधी की तस्वीर है। तीसरे कि असली नोट में माइक्रो लेटर में भारत और इंडिया लिखा होगा। असली नोट की पहचान ये है कि इसमें आगे की तरफ में धागे पर भारत, RBI और 2000 लिखा होगा। इसके साथ ही असली नोट को एक तरफ झुकाने पर धागे का रंग हरे से नीले में बदल जाएगा। असली नोट में दायीं तरफ में नीचे 2000 का अंक हरे से नीले रंग में बदलने वाली स्याही में लिखा हुआ है और दायीं तरफ अशोक स्तंभ का चिन्ह है। इसके अलावा 500 के नोट के उल्टी तरफ बाएं तरफ नोट की छपाई का साल. उल्टी तरफ में स्वच्छ भारत का लोगो और नारा उल्टी तरफ में मंगलयान की तस्वीर. साथ ही नोट में उल्टी तरफ में भी देवनागरी में 500 लिखा हुआ होगा। महात्मा गांधी के फोटो के दायीं तरफ गवर्नर के हस्ताक्षर के साथ गारंटी क्लॉज, प्रोमिस क्लॉज के साथ RBI का चिन्ह बना रहता है।



Copy