Bihar News : भोजपुर में अपराधियों का तांडव, बालू घाट पर लूट के दौरान दो को मारी गोली, घटनास्थल से जिंदा कारतूस बरामद

Edited By:  |
 In Bhojpur criminals shot two during robbery at Balu Ghat  In Bhojpur criminals shot two during robbery at Balu Ghat

ARA : भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के काजीचक गांव स्थित 18(बी) बालू घाट पर हथियारबंद अपराधियों ने लूट के दौरान दो युवकों को गोली मार दी। इससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

भोजपुर में अपराधियों का तांडव

जानकारी के अनुसार ज़ख्मियों में अजीमाबाद थाना क्षेत्र के भीमपुरा गांव वार्ड नंबर 6 निवासी प्रेम कुमार सिंह का 20 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार और संदेश थाना क्षेत्र के सरैया गांव वार्ड नंबर 7 निवासी चंदेश्वर साह का 27 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार गुप्ता शामिल है। इसमें प्रेम कुमार को ललाट पर और मुकेश कुमार को दाहिने कंधे और बाएं पैर में जांघ पर गोली मारी गई है। वह दोनों बालू घाट पर गाड़ी लोडिंग का काम करते हैं।

वहीं, घटना को लेकर गांव और आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी है। घटना की सूचना मिलते ही संदेश थानाध्यक्ष संतोष कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए हैं। वहीं, पुलिस ने घटनास्थल से जिंदा कारतूस और खोखा भी बरामद किया है। उधर, अपराधियों द्वारा लूटपाट और गोलीबारी की घटना बालू घाट पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो चुकी है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि चार नकाबपोश अपराधी बालू घाट पर आते हैं, जिनमें दो के हाथ में राइफल और एक के हाथ में डंडा रहता है। इसके बाद हथियारबंद अपराधी द्वारा लगातार फायरिंग की जाती है और दो स्टील का बक्सा, प्रिंटर, लैपटॉप और बैग को लूट कर वहां से भाग निकलते हैं। इधर, मुकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि वह काजीचक गांव स्थित 18 (बी) बालू घाट पर जो गाड़ी बाहर से आता हैं, उनका लोडिंग करने का काम करता है।

लोडिंग करने के बाद उन्हें कमीशन के तौर पर पैसा मिलता है। सोमवार की देर रात वह बालू घाट पर गाड़ी पर बालू लोड कर उसका चालान कटवा रहा था। तभी छह हथियारबंद अपराधी वहां आ धमके और उसकी कनपट्टी पर राइफल भिड़ा दी, जब उसने इसका विरोध किया तो उनके द्वारा उसे गोली मार दी गई। उसके बाद सभी अपराधी बालू घाट पर बने कमरे में घुस गए और करीब 20 राउंड फायरिंग की और कमरे में रहे। उसके एक दोस्त को भी गोली मार दी। इसके बाद अपराधी द्वारा लैपटॉप, प्रिंटर, एक काला रंग का बैग और दो स्टील के बक्सा लूट कर वहां से फरार हो गए।

वहीं, दूसरी ओर जख्मी मुकेश कुमार गुप्ता ने उक्त अपराधियों पर लूट का विरोध करने पर उसके दोस्त सोनू कुमार और खुद को गोली मारने का आरोप लगाया है। बहरहाल, पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है जबकि इलाज कर रहे सर्जन चिकित्सक डॉ.विकाश सिंह ने बताया कि सोमवार की देर रात करीब तीन बजे उन्हें फोन पर सूचना में मिली कि दो लोगों को गोली लगी है।

(आरा से विवेक कुमार की रिपोर्ट)