3 सितंबर को एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन : संगठन की नीतियों, योजनाओं एवं भविष्य की रणनीति से जोड़ने का महत्वपूर्ण अवसर

Edited By:  |
Reported By:
Important opportunity to connect with the policies, plans and future strategy of the organization. Important opportunity to connect with the policies, plans and future strategy of the organization.

नालन्दा:- आगामी3सितंबर को राजगीर विधानसभा क्षेत्र के घोसरामा ग्राम में एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन की तैयारियों को लेकर आज बिहार शरीफ स्थित सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता आयोजित की गई।

प्रेस वार्ता में नालंदा जिले के एनडीए के पाँचों घटक दलों के जिलाध्यक्ष मौजूद रहे। उन्होंने संयुक्त रूप से बताया कि यह सम्मेलन कार्यकर्ताओं को संगठन की नीतियों, योजनाओं एवं भविष्य की रणनीति से जोड़ने का महत्वपूर्ण अवसर होगा।


जिलाध्यक्षों ने कहा कि राजगीर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों एवं बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति इस सम्मेलन में रहेगी। सम्मेलन के माध्यम से कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने और आगामी चुनावी गतिविधियों को लेकर रोडमैप तैयार करने पर विशेष चर्चा होगी।


राजगीर विधायक कौशल किशोर ने कहाएनडीए गठबंधन की सरकार विकास और सुशासन के प्रति प्रतिबद्ध है। इस सम्मेलन का उद्देश्य कार्यकर्ताओं को एकजुट कर जनता तक सरकार की योजनाओं की जानकारी पहुँचाना और स्थानीय स्तर पर संगठन को मज़बूत करना है।”

प्रेस वार्ता में यह भी जानकारी दी गई कि सम्मेलन की तैयारियाँ ज़ोरों पर हैं। बड़े पैमाने पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के शामिल होने की संभावना है। आयोजन स्थल पर आवश्यक व्यवस्थाएँ की जा रही हैं,ताकि सम्मेलन ऐतिहासिक और सफल हो सके।