इमरान प्रतापगढ़ी का शायराना अंदाज में BJP पर हमला : कहा-बीजेपी नफरत की राजनीति करते और हमलोग मोहब्बत की दुकान खोलते
रामगढ़:इंडिया गठबंधन के कांग्रेस के उम्मीदवार जयप्रकाश भाई पटेल के पक्ष में जिले के मांडू प्रखंड अन्तर्गत कुजू पब्लिक हाईस्कूल के फुटबॉल मैदान में विशाल चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया. चुनावी जनसभा में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सह कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी उपस्थित हुए. उन्होंने चुनावी सभा में मांडू विधानसभा के प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की.
चुनावी जनसभा की अध्यक्षता कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सागर महतो ने किया और मंच संचालन झारखंड मुक्ति मोर्चा के डाड़ी प्रखंड अध्यक्ष लखन लाल महतो ने किया.इमरान प्रतापगढ़ी के शायराना अंदाज को सुने के लिए मांडू विधानसभा के विभिन्न प्रखंडों से हजारों हजार की संख्या में महिला पुरुष सभा कुजू पब्लिक हाई स्कूल मैदान पहुंचे और इमरान प्रतापगढ़ी की शायराना अंदाज को सुना और जमकर नारे बाजी किए.
कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने शायराना अंदाज में केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बीजेपी वाले नारा लगाते हैं, बंटोगे तो कटोगे और हमलोग कहते हैं जुड़ोगे तो आगे बढ़ोगे. झारखण्ड आगे बढेगा.उन्होंने कहा कि बीजेपी नफरत की राजनीति करते हैं और हमलोग मोहब्बत की दुकान खोलते हैं. मांडू वालों बीजेपी वालों के झांसे में मत आना. हमलोग जो वादा करते हैं उसे पूरा भी करते हैं. मंईयां सम्मान योजना की राशि 1000 से बढाकर दिसम्बर से 2500 रुपये करेंगे.झारखंड में 24 जिले हैं. हर एक जिले में एक-एक मेडिकल कॉलेज और एक-एक इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना किया जाएगा .उसके साथ हर एक प्रखंड में एक-एक डिग्री कॉलेज बनाएंगे. इसलिए मांडू के तमाम लोगों से हम ये कहेंगे आगामी 20 नवंबर को हाथ छाप पर अपना कीमती वोट देकर जयप्रकाश भाई पटेल को भारी मतों से विजय बनाएं और झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में फिर से एक बार सरकार बनाएं.कार्यक्रम में इंडिया गठबंधन के सभी घटक दल के नेता कार्यकर्त्ता उपस्थित थे. जिसमें ऐसीसी मैम्बर सैयद अदनान अशरफ,मांडू विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी कुमार महेश सिंह,झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य राजकुमार महतो, कांग्रेस के प्रदेश सचिव धर्मराज राम,मोहन महतो,भूनु महतो,कांग्रेस के राजद जिला अध्यक्ष मोहम्मद गुलज़ार,राजद के वरिष्ठ नेता शाहिद सिद्दीकी,रजी अहमद,झामुमो वरिष्ठ नेता सागीर हुसैन,माले के मिथिलेश सिंह,साबिर अंसारी,महादेव मांझी,कांग्रेस के जिला सचिव शमशेर आलम,सुधीर सिंह,गुलाम नबी,नरेश हंसदा,बसंत महतो,गुलज़ार अंसारी,बबलू अंसारी,बसीर अंसारी,मंसूर अली,अनीश हुसैन,मुमताज़ अंसारी,रोहन महतो,रणजीत महतो,गुडन खान,गिरधारी महतो,एवं बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.