पूर्णिया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी : अवैध मिनी गन फैक्ट्री का हुआ खुलासा, हथियार बनाने के कई सामान बरामद

Edited By:  |
Reported By:
 Illegal mini gun factory exposed in Purnia  Illegal mini gun factory exposed in Purnia

PURNIA :पूर्णिया के बरहरा कोठी थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर पंचायत स्थित सुखासन कोठी गांव में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ है। साथ ही मिनी गन फैक्ट्री संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पूर्णिया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में मिनी गन फैक्ट्री का पार्ट्स पुर्जा के साथ-साथ अर्धनिर्मित हथियार और गोली बरामद किया है। इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि पुलिस को अवैध रूप से चल रहे मिनी गन फैक्ट्री की जानकारी मिली थी, जो वहां के स्थानीय शेखर प्रसाद सिंह द्वारा चलाया जा रहा था और लंबे वक्त से यह कारोबार वहां फलफूल रहा था।

अवैध मिनी गन फैक्ट्री का हुआ खुलासा

बताया जा रहा है कि पुलिस ने टीम बनाकर छापेमारी की, जिसमें देसी कट्टा, जिंदा कारतूस ,मोबाइल, बाइक और देसी कट्टा बनाने वाले समान जिसमे कटिंग मशीन, डाय हेंडल, बैरल बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यहां से हथियार बनाकर स्थानीय अपराधी को मुहैया करवाते थे। बड़हरा कोठी थाना क्षेत्र से पिछले 3 महीने में दूसरी बार अलग-अलग जगह से मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ है। वहीं, इस थाना क्षेत्र से साल 2019 में भी दो अवैध मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा पुलिस ने किया था ।