अवैध लॉटरी का धंधा : पाकुड़ में हो रही थी अवैध लॉटरी की छपाई

Edited By:  |
Illegal lottery printing gang exposed in Pakud Illegal lottery printing gang exposed in Pakud

पाकुड़: जिले में अवैध लॉटरी छपाई की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की. मामला नगर थाना क्षेत्र का है. यहां सिंधीपाड़ा में किराए के मकान में ये गोरखधंधा चल रहा था. गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की, जहां से 4 प्रिंटिंग मशीन, एक कटिंग मशीन,लैपटॉप और इंक भरी बोरी सहित भारी मात्रा में अवैध लॉटरी जब्त की गयी है.

हालांकि इस मामले में अबतक कितने लोगों को की गिरफ्तारी हुई है पुलिस ने इसका खुलासा नहीं किया है. फिलहाल कार्रवाई जारी है, और सरगना की तलाश चल रही है.

पाकुड़ से शमशेर अहमद .