JHARKHAND NEWS : IG और DIG आधी रात सड़क पर उतरे, एक एक चेक नका का किया निरीक्षण

Edited By:  |
IG and DIG came out on the road at midnight, inspected each and every check point. IG and DIG came out on the road at midnight, inspected each and every check point.

रांची :राजधानी राँची में रात में शहर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए एक दर्जन से ज्यादा चेक नाका बनाये गए है. सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद रांची जोनल आईजी अखिलेश झा और रेंज के डीआईजी देर रात सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण के लिए निकले. आईजी ने जहां ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर देर रात सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. वहीं डीआइजी ने शहरी क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया.


तैनात पुलिसकर्मियों को दिए गए कई निर्देश

आईजी और डीआईजी ने ग्रामीण और शहरी इलाकों के विभिन्न जगहों पर तैनात पुलिसकर्मियों को कई निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने कार और बाइक चालकों की खुद से चेकिंग भी की. वाहन चालकों के लाइसेंस और अन्य चीजों को चेक किया. निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों से पूछताछ की. तैनात पुलिसकर्मियों से वाहनों की चेकिंग के बारे में जानकारी ली. साथ ही पुलिसकर्मियों की संख्या के बारे में भी उनसे जाना. इस दौरान कोतवाली, सिटी और हटिया डीएसपी, हेडक्वार्टर 1 डीएसपी भी उपस्थित थे.