IED विस्फोट में घायल जवानों को लाया गया रांची : राज अस्पताल में दोनों जवानों को कराया गया भर्ती, इलाज जारी

Edited By:  |
ied visfote mai ghayal jawanon ko laya gaya ranchi ied visfote mai ghayal jawanon ko laya gaya ranchi

रांची:बड़ी खबर रांची से है जहां चाईबासा के सारंडा जंगल में हुए आईईडी ब्लास्ट में घायल दो जवानों को बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया. घायल दोनों जवानों को रांची के राज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आईजी मनोज कौशिक घायल जवानों को देखने राज अस्पताल पहुंचे हैं.

आपको बता दें कि चाईबासा जिले में नक्सलियों के आखिरी गढ़ को भी नेस्तनाबूत करने को लेकर झारखंड पुलिस और सुरक्षाबलों के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी फेहरिस्त में जब सुरक्षाबलों की टीम सारंडा के दीघा इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही थी इसी दौरान आईईडी ब्लास्ट हुआ. इस आईईडी विस्फोट में कोबरा के 2 जवान घायल हो गए. आईईडी ब्लास्ट काफी जोरदार था. और इस आईईडी विस्फोट में कोबरा का एक जवान बुरी तरह घायल हो गया. घटना के बाद इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. वहीं घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए रांची के राज अस्पताल लाया गया है जहां चिकित्सक जवानों के इलाज में जुटे हुए हैं. दोनों जवानों को चौपर के जरिए एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया. रांची एयरपोर्ट से ग्रीन कॉरिडोर बनाकर दोनों घायल जवानों को राज अस्पताल पहुंचाए गया है. वहीं चाईबासा के दीघा इलाके में घटना के बाद इलाके का सैनिटाइजेशन किया जा रहा है. वहीं नक्सलियों की भी तलाश की जा रही है. बता दें कि नक्सलियों के द्वारा पूर्व में भी आईईडी बिछाई गई थी. घायल जवान का नाम आर पी सिंह और छोटू कश्यप है. सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन 209 के दोनों जवान हैं.

रांची से नैयर की रिपोर्ट---