ICC T-20 RANKING : 816 अंकों के साथ सूर्य कुमार यादव पहुंचे नं-2 की पोजीशन पर...बाबरे आजम के लिए बने खतरा
पटना। ICC ने T-20 RANKING जारी की है। इस रैकिंग में भारत के उभरते हुए बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव ने लंबी छलांग लगा दी है। वे 816 अंकों के साथ दूसरे नं पर पहुंच गए हैं। उनसे उपर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम है नं एक पर काबिज है। बाबरे आजम के 818 अंक है यानि सूर्य कुमार यादव उनसे महज 2 अंकों से पीछे हैं। ऐसे में वे बाबरे आजम के लिए बडी चुनौती बन गए हैं।
सूर्य कुमार यादव के 816 अंक विराट कोहली और के एल राहुल के बाद किसी भी भारतीय बैट्समैन द्वारा हासिल किया गया तीसरा सबसे अधिक अंक है। सूर्य कुमार यादव ने मंगलवार को वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेले गए टी- 20 सीरीज के तीसरे मैच में धुआंधार पारी खेली। उन्होंने महज 44 गेंदों में शानदार 76 रन बनाए। जिसमें 8 चौके और 4 छक्के शामिल थे।
हैरानी की बात यह है कि इस बार की रैकिंग में सूर्य कुमार यादव के अलावा कोई और भारतीय खिलाडी टॉप-10 में शामिल नहीं है।