बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला क्रिकेट : पेसर रेणुका सिंह ने ढाया कहर...ICC ने प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए चुना...

Edited By:  |
Reported By:
ICC ICC

पटना। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। ग्रुप स्टेज में अपने आखिरी मुकाबले में भारत ने बारबाडोस की महिला टीम को 100 रन के बड़े अंतर से हराया और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। भारत की इस जीत में उसकी मिडियम पेस बॉलर रेणुका सिंह ठाकुर का सबसे बडा योगदान रहा। रेणुका सिंह ने ऐसा बारबाडोस की बैट्समैनों पर ऐसा कहर बरपाया कि सिर्फ दो ही खिलाडी दहाई अंकों में पहुंच पाए। रेणुका सिंह का स्पेल रहा...4-0-10-4...। रेणुका सिंह की इस उपलब्धि पर इंटरनेनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानि ICC ने उन्हें जुलाई के लिए प्लेयर ऑफ मंथ के लिए चुन लिया है।

भारत के लिए रेणुका सिंह ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। रेणुका ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी 18 रन देकर चार विकेट लिए थे। इस मैच में अपना कारनामा दोहाराने के साथ (10 रन देकर चार विकेट) ही रेणुका ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

वो पहली महिला गेंदबाज बन गई हैं, जिन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में दो बार चार विकेट लिए हैं। इसके साथ ही वो पहली महिला तेज गेंदबाज बनी हैं, जिन्होंने एक सीरीज में दो बार चार या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं।