सुपौल में भीषण अग्निकांड : सात परिवारों का आशियाना जलकर राख,गैस सिलेंडर ब्लास्ट से मची अफरातफरी, दो वर्षीय बच्चा झुलसा


बिहार:-सुपौल जिले के छातापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डहरिया पंचायत वार्ड संख्या2में सोमवार अपराह्न आग लगने की भीषण घटना घटी। इस हादसे में सात परिवारों के सात आवासीय और दो गैर आवासीय मकान समेत करीब10लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई। घटना में पवन शर्मा का दो वर्षीय पुत्र सुशांत कुमार झुलसकर जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं, आधा दर्जन बकरियों के झुलसकर मरने की भी जानकारी मिली है।
ग्रामीणों के अनुसार, सबसे पहले पवन शर्मा के घर में खाना बनाने के दौरान आग लगी। देखते ही देखते लपटों ने आसपास के घरों को अपनी चपेट में ले लिया। इसी बीच गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो जाने से स्थिति और भयावह हो गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग तेजी से फैल गई। इस दौरान शोर-गुल मचने पर आसपास के लोग मदद को दौड़े, फिर भी आग पर नियंत्रण नहीं हो सका।
घटना की सूचना के करीब एक घंटे बाद छोटा दमकल वाहन मौके पर पहुंचा, मगर लपटों के सामने बेअसर साबित हुआ। बाद में त्रिवेणीगंज से बुलाए गए बड़े दमकल वाहन की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। तब तक सात परिवारों का सबकुछ जलकर खाक हो चुका था। आगलगी में महेंद्र शर्मा, श्रवण शर्मा, पवन शर्मा, राजेश शर्मा, बिनेश्वर शर्मा, दिलीप शर्मा और सुनील शर्मा के पूरे घर सहित दो मोटरसाइकिल, तीन साइकिल, जेवरात, नकदी, जमीन संबंधी कागजात, अनाज, फर्नीचर, कपड़े और बर्तन पूरी तरह नष्ट हो गए। अनुमान है कि करीब10लाख रुपये से अधिक की संपत्ति खाक हो गई।
सूचना पर सीओ राकेश कुमार और पुअनि सुधीर कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। सीओ ने मृत पशुओं का पोस्टमार्टम कराने हेतु भ्रमणशील पशु चिकित्सक को निर्देशित किया।