Anant Ambani Wedding : अनंत अंबानी की शादी को लेकर होटल इंडस्ट्री की चांदी, 1 लाख रुपये तक पहुंचा किराया, ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी

Edited By:  |
Hotel industry silver regarding Anant Ambani marriage Hotel industry silver regarding Anant Ambani marriage

Anant Ambani Wedding : देश के नामी उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी की खूब चर्चा हो रही है। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के विवाह की खास तैयारियां की गई है। 12 जुलाई को होने वाली इस शादी कई नामी लोग भी शिरकत करने वाले हैं।

इस शादी में कई दिग्गजों के साथ-साथ बॉलीवुड सितारे और सियासी जगत के कई बड़े नाम इसमें शामिल होंगे लिहाजा मुंबई की होटल इंडस्ट्री की चांदी हो गयी है। आलम यह है कि मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के सभी 5 स्टार होटल पूरी तरह से बुक हो चुके हैं। इनका रेट भी एक रात के लिए 1 लाख रुपये तक पहुंच चुका है।

गौरतलब है कि मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को मुंबई के बीकेसी स्थित जियो वर्ल्ड कंवेंशन सेंटर में होने वाली है। इसके चलते जिन होटलों का एक रात का किराया 13 हजार रुपये होता था, वहां अब 91,350 रुपये मांगे जा रहे हैं। शादी में आने वाले लोग कहां रुकेंगे, इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी फिलहाल सामने नहीं आयी है। हालांकि, नजदीकी इलाकों में भी होटलों का किराया आसमान छू रहा है।

अंबानी फैमिली की इस शादी के कार्यक्रम 12 से 14 जुलाई तक चलेंगे। इस शादी के चलते मुंबई पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है। पुलिस के अनुसार, जियो वर्ल्ड कंवेंशन सेंटर की ओर जाने वाली कई सड़कें 12 से 15 जुलाई तक दोपहर एक बजे से आधी रात तक के लिए बंद रहेंगी। होटलों की वेबसाइट पर भी जानकारी दी गई है कि 10 से 14 जुलाई तक कोई रूम उपलब्ध नहीं है। इनमें ट्राईडेंट बीकेसी और सोफिटेल बीकेसी शामिल हैं। हालांकि, ग्रैंड हयात, ताज सांताक्रुज, ताज बांद्रा और सेंट रेजीस जैसे 5 स्टार होटलों में अभी भी रूम उपलब्ध हैं।