होमगार्ड जवान की दर्दनाक मौत : अतिक्रमण हटाने पहुंची थी पुलिस टीम, लोगों ने की रोड़ेबाजी
दरभंगा : बड़ी खबर सामने आ रही है दरभंगा से जहां अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम पर आक्रोशित लोगों ने हमला बोल दिया। दरअसल हाईकोर्ट के निर्देश पर इलाके से अतिक्रमण हटाया जा रहा था तभी लोगों ने पुलिस टीम पर रोड़ेबाजी शुरू कर दी। अचानक हुए इस हमले में एक होमगार्ड जवान रोड़े की जड़ में आ गया। जिसकी इलाज के दौरान ही मौत हो गई।
मामला दरभंगा जिले के मनीगाछी थाना क्षेत्र से है जहां बिरौल दंगा नियंत्रण बल में पदस्थापित पुलिस के चालक तेज नारायण सिंह की अतिक्रमण हटाने के क्रम में हुई रोड़ेबाजी में चोट लगने से मौत हो गई। यह वारदात उस दौरान हुई जब सकरी धरौरा रोड स्थित नेहरा के तरौनी जाने वाली सड़क मोड़ पर पुलिस हाई कोर्ट के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने गई थी ।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मनीगाछी अंतर्गत नेहरा ओपी क्षेत्र में पुलिस टीम पर अतिक्रमणकारियों ने जमकर पत्थरबाजी कर दी। इसी रोडेबाजी के दौरान बिरौल में दंगा नियंत्रण बल में पदस्थापित पुलिस चालक तेज नारायण सिंह उपद्रवियों के पत्थर की जद में आ गए । बाद में डीएमसीएच में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई ।