हिट एंड रन के खिलाफ विरोध जारी : सिमडेगा में भी वाहन चालकों ने किया जमकर प्रदर्शन, खाद्य सामग्री के सप्लाई चेन पर पड़ा असर
सिमडेगा : बस समेत अन्य वाहन के चालकों ने नए हिट एंड रन कानून में बदलाव की मांग को लेकर 1 से 3 जनवरी तक हड़ताल की घोषणा की है. झारखंड मजदूर यूनियन के तत्वावधान में दूसरे दिन भी इसका विरोध जारी रहा.
वाहन चालकों ने शहर में दूसरे दिन मंगलवार को जमकर प्रदर्शन किया है और नए कानून को वापस लेने का मांग की. चालकों के हड़ताल का असर खाद्य सामग्री के सप्लाई चेन पर भी पड़ा है. शहर में सब्जियों की किल्लत होने लगी है और इसके दाम भी बढ़ गए हैं. वाहन चालक शहर के प्रमुख मार्गों से प्रदर्शन करते हुए अलबर्ट एक्का स्टेडियम पहुंचे और धरना दिया. केंद्र सरकार द्वारा हिट एंड रन मामले में कठोर नियम लाया गया है. गृह मंत्री अमित शाह ने इस कानून को लोकसभा में पास किया है. नए कानून के मुताबिक अब वाहन चलाने वाले ड्राइवर को अधिकतम 10 साल की सजा के साथ ही 7 लाख का जुर्माना लगाने का प्रावधान किया गया है.