हाईटेंशन तार की चपेट में आया हाइवा : देखते ही देखते धू - धू कर जला, ड्राइवर की जान पर आई आफत
नवादा : खबर है नवादा से जहां फोर लेन सड़क निर्माण में लगी हाइवा हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया और देखते ही देखते धू - धू कर जल उठा। हादसा उस वक़्त हुआ जब हाइवा बोल्डर को ऑन लोड कर रहा था। अचानक हुए इस हादसे से मौके पर मौजूद लोग सन्न रह गए। वहीँ ड्राइवर और खलासी ने कूद कर अपनी जान बचाई।
मामला नवादा के मुफाशील थाना का है जहां कोंदुआ में फोर लेन सड़क निर्माण में लगी हाइवा हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई और देखते ही देखते जलने लगी। जानकारी मिल रही है कि अर्थ न मिलने की वजह से ड्राइवर और खलासी की जान बच गई और उन लोगों ने गाड़ी से कूद कर जान बचा ली।
वहीँ फोरलेन बनाने वाली कंपनी का कहना है की बिजली विभाग, वन विभाग के कछुआ चाल के वजह से काम में बाधा उत्पन्न हो रही है। जिसे शासन प्रशासन के लोगों को कई बार अवगत कराया लेकिन विभाग ने कोई सुध नहीं ली। और देखिये अब यह हादसा हो गया।
सन्नी भगत की रिपोर्ट