JHARKHAND NEWS : हेमंत कैबिनेट के मंत्री चमरा लिंडा का गुमला में औचक निरीक्षण, आदिवासी छात्रों से मुलाकात
Edited By:
|
Updated :18 Dec, 2024, 12:03 PM(IST)
गुमला : झारखंड में इंडी गठबंधन के सरकार बनने के बाद से हेमंत सोरेन की कैबिनेट के मंत्रियों की सक्रियता बढ़ गई है। इसी कड़ी में झामुमो से बिशुनपुर विधायक और झारखंड सरकार में अनुसूचित जनजाति विभाग के मंत्री चमरा लिंडा पदभार ग्रहण करने के बाद लगातार जनता के बीच दौरा कर रहे हैं।अपने इस संकल्प के तहत, उन्होंने गुमला जिले के आदिवासी आवासीय विद्यालय, कनदा पाठ, डुमरी में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान, उन्होंने स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों से मुलाकात की और उनके साथ बातचीत की। साथ ही, स्कूल भवन और अन्य बुनियादी सुविधाओं की भी जांच की और स्कूल प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।