लैंड फॉर जॉब मामला : राउज एवेन्यू कोर्ट में 21 फरवरी तक टली सुनवाई, CBI ने मांगा समय

Edited By:  |
 Hearing postponed in Land for Job case  Hearing postponed in Land for Job case

NEW DELHI :दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सोमवार को लैंड फॉर जॉब मामले की सुनवाई टल गई। अब अगली सुनवाई 21 फरवरी को होगी। सीबीआई ने कोर्ट द्वारा मांगे गए स्पष्टीकरण को दाखिल करने के लिए अतिरिक्त समय की मांग की थी।

इससे पहले 30 जनवरी को कोर्ट ने पूर्व IAS अधिकारी आरके महाजन समेत दो अधिकारियों पर केस चलाने की अनुमति दी थी। आरके महाजन, लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री कार्यकाल के दौरान रेलवे बोर्ड में कार्यरत थे। पिछली सुनवाई के दौरान स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर डीपी सिंह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए थे, जबकि एडवोकेट मनु मिश्रा कोर्ट में फिजिकली मौजूद रहे।

लालू परिवार के पांच सदस्य आरोपी

इस केस में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मीसा भारती और हेमा यादव समेत 9 लोग आरोपी हैं। अक्टूबर 2023 में कोर्ट ने सभी को 1-1 लाख के निजी मुचलके पर जमानत दी थी और पासपोर्ट सरेंडर करने का निर्देश दिया था। इससे पहले 16 जनवरी की सुनवाई भी टल गई थी, जब कोर्ट ने एक रेलवे अधिकारी पर केस चलाने की अनुमति नहीं दी थी।