Bihar News : एल्बेंडाजोल टेबलेट खाने से बिगड़ी छात्र-छात्राओं की तबीयत, 24 से अधिक बच्चे हुए बेहोश, मची अफरा-तफरी

Edited By:  |
Reported By:
 Health of students deteriorated after consuming Albendazole medicine  Health of students deteriorated after consuming Albendazole medicine

KATIHAR : कटिहार के कोढ़ा में बुधवार को कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों समेत आंगनबाड़ी केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सभी छात्र एवं छात्राओं को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर एल्बेंडाजोल की टेबलेट खिलाया गया।

छात्र-छात्राओं को अल्बेंडाजोल टैबलेट खिलाए जाने के बाद प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिषहरिया में करीब दो दर्जन छात्र और छात्रा बेहोश हो गये। छात्र एवं छात्राओं के बिगड़ते हालत को देखकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनीष सौरभ के द्वारा मामले की जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अमित आर्य को दी गई।

मामले की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग की टीम उत्क्रमित मध्य विद्यालय विषहरिया पहुंचकर सभी बच्चों को बेहतर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोढ़ा लाया, जहां सभी छात्र एवं छात्राओं का इलाज चल रहा है।

इस मामले में विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनीष सौरभ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के आलोक में बुधवार को विद्यालय के करीब 450 छात्र-छात्राओं को अल्बेंडाजोल की टेबलेट खिलाया गया था, जिसमें करीब दो दर्जन बच्चों की हालत काफी बिगड़ने लगी और देखते ही देखते सभी बच्चे बेहोश होने लगे, तब जाकर घटना की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी गई और स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया है।