BIG NEWS : मिड-डे मील खाने से 84 बच्चों की बिगड़ी तबीयत, स्कूल में मचा हड़कंप, सदर अस्पताल पहुंचे अधिकारी
लखीसराय :लखीसराय जिले के पिपरिया प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुड़वरिया में मिड-डे मील (MDM) खाने के बाद 84 बच्चे बीमार पड़ गए।
मिड-डे मील खाने से 84 बच्चों की बिगड़ी तबीयत
जानकारी के अनुसार दाल तड़का में जहरीला कीड़ा गिरने के बावजूद उसे निकालकर परोसा गया। बीमार बच्चों की सूचना मिलते ही डीएम मिथिलेश मिश्र ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी को इलाज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
स्कूल में मचा हड़कंप
एंबुलेंस के जरिए बच्चों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने 10 बच्चों में फूड प्वाइजनिंग की पुष्टि की, जबकि अन्य बच्चों को घबराहट महसूस हो रही थी। घटना की सूचना मिलते ही अभिभावकों में हड़कंप मच गया।
प्रशासनिक अधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे और बच्चों की देखभाल सुनिश्चित की। डीईओ यदुवंश राम ने कहा कि घटना की जांच की जाएगी, वहीं डॉक्टरों ने अधिकतर बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया।