Bihar Teachers News : सरकारी स्कूल के हेडमास्टर को मिली बड़ी जिम्मेदारी, तुरंत करना होगा ये काम, नहीं तो....

Edited By:  |
Headmasters of Bihar government school gets big responsibility Headmasters of Bihar government school gets big responsibility

Bihar Teachers News :बिहार के सरकारी स्कूलों में विधिवत तरीके से क्लास के संचालन को लेकर नया कैलेंडर तैयार किया जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग ने स्कूल के हेडमास्टर को बड़ी जिम्मेदारी दे दी है। इस नये कैलेंडर के मुताबिक अब स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षकों को रोजाना कितनी कक्षाएं लेनी है, इसका पूरा ब्योरा होगा।

शिक्षकों को रोजाना लेनी होगी 6 कक्षाएं

नये कैलेंडर के मुताबिक अब सरकारी स्कूल के शिक्षकों को प्रतिदिन छह कक्षाएं लेनी होगी। एक क्लास कम से कम 45 मिनट की होगी। इसके साथ ही किस टीचर ने कितने क्लास लिए, इसकी समुचित जानकारी प्रतिदिन शिक्षा विभाग को देनी होगी।

शिक्षा विभाग का कहना है रिपोर्ट से पता चला है कि स्कूल में टीचर सशरीर उपस्थित होते हैं लेकिन क्लास नहीं लेते हैं और इस स्थिति में उनकी उपस्थिति भी दर्ज हो जाती थी लिहाजा अब नया कैलेंडर तैयार किया जा रहा है, जिसमें सारी जानकारियां उपलब्ध करानी होगी।

स्पेशल क्लासेज होगी संचालित

इस संबंध में DEO का कहना है कि सरकारी विद्यालयों में मिशन 'दक्ष' की शुरुआत 1 दिसंबर से हो रही है। इससे पहले ही प्रिंसिपल को क्लास वाइज कैलेंडर निर्माण कर लेना होगा। इस मिशन के तहत सामान्य कक्षा के अलावा लंच के बाद स्पेशल क्लासेज संचालित होंगी ताकि पढ़ाई में कमजोर बच्चों को इसका सीधा लाभ मिल सके।