हजारीबाग से आतंकी गिरफ्तार : एटीएस ने कड़ी सुरक्षा में कोर्ट में किया उपस्थित, कोर्ट में पेशी के बाद ले गई रांची

Edited By:  |
hazaribag se aatanki girafataar hazaribag se aatanki girafataar

हजारीबाग :बड़ी खबर हजारीबाग से है जहांएटीएस नेहजारीबाग में एक बार फिर अपनी दबिश दिखाई है. एटीएस की टीम ने लोहसिंघना थाना अंतर्गत लोहसिंघना चौक से एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार करने के बाद उसे कड़ी सुरक्षा में हजारीबाग एसीजेम कोर्ट में पेश किया गया. इसके बाद एटीएस की टीम उसे अपने साथ रांची ले गई है. जहां से उसे दिल्ली ले जाया जाएगा.

बता दें कि गिरफ्तार आतंकी अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट का सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है. गिरफ्तार संदिग्ध का नाम फैजान अहमद है. इसके पिता का नाम अब्दुल रशीद है. 45 वर्षीय संदिग्ध मोहम्मद फैजान अहमद हजारीबाग में होलसेल का व्यापार करता है. अपना पहचान छुपा कर आतंकी संगठन के लिए काम कर रहा था. इसके माता-पिता मंडई में रहते हैं. और यह खुद लोहसिंघना में रहता था. ये एक रांची के डॉक्टर इस्तियाक अहमद से यह संपर्क में थे. डॉक्टर इश्तियाक हजारीबाग आए थे और इनसे मुलाकात किए थे. दोनों ने हजारीबाग के एक होटल में भोजन भी किया था. डॉक्टर इश्तियाक पहले ही गिरफ्तार हो चुके है.एटीएस की टीम ने दो लैपटॉप ,एक किताब, मोबाइल फोन और कुछ इलेक्ट्रॉनिक गैजट्स भी जब्त किए हैं.