हजारीबाग में रोजगार मेला का आयोजन : PM ने VC के जरिये बांटे 71000 नियुक्ति पत्र, सफल अभ्यर्थियों ने कहा, थैंक यू प्रधानमंत्री

Edited By:  |
hazaribag mai rojgaar mela ka aayojan hazaribag mai rojgaar mela ka aayojan

हजारीबाग: प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय,मेरू कैंप,हजारीबाग में सोमवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी शामिल हुईं. रोजगार मेले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 71000 लोगों को वर्चुअल माध्यम से नियुक्ति पत्र दिये. हजारीबाग में 333 युवाओं को नियुक्ति का प्रमाण पत्र दिया गया. इसमें बीएसएफ के 200,आइटीबीपी के 07,एसएसबी 30,असम राइफल के 15,रेलवे 7,पोस्ट ऑफिस के 5 एवं डीएफएस के 6 सफल अभ्यर्थी शामिल हुए. केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कई चयनित युवाओं के बीच नियुक्ति पत्र बांटी.

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने सभी सफल अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने सफल अभ्यर्थियों से कहा कि प्रधानमंत्री देश के युवाओं को बड़ी सौगात रोजगार के माध्यम से प्रदान कर रहे हैं. आप सरकारी नौकरी से देश की सेवा की शुरुआत करने जा रहे हैं. विकसित भारत बनाने में आपका सहयोग महत्वपूर्ण होगा. भारत युवा शक्ति के जरिए दुनिया से लोहा मनवा रहा है. देश विश्व के सामने पांचवीं शक्तिशाली देश बनकर उभर रहा है. देश में आधारभूत संरचना का विकास हो रहा है. शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र का दायरा भी बढ़ा है. छोटे उद्योगों में अपार संभावनाएं दिख रही है. इन सभी में युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान है.

युवाओं से देश को बहुत आशा है. उनके कंधे पर बहुत जिम्मेवारी है. उन्हें देश की सेवा आगे बढ़कर करनी है. उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि मिशन कर्मयोगी से जुड़कर देश को आगे बढ़ाने में मदद करें.

कार्यक्रम की शुरुआत में चयनित युवाओं को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए संबोधित कर की. इसमें उन्होंने चयनित अभ्यर्थियों को कहा कि उन्हें राष्ट्र सेवा का यह सुअवसर प्राप्त हुआ है. आप अपने कार्य को पूरी ईमानदारी और निष्ठा से करें एवं अपने राष्ट्र को गौरवान्वित करें. नवनियुक्त कर्मियों को कर्मयोगी प्रारंभ मॉड्यूल के माध्यम से खुद को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिलेगा.

प्रधानमंत्री के वर्चुअल सम्मेलन से सभी अभ्यर्थी उत्साहित दिखाई दिये. सभी अभ्यर्थियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया कि आज केंद्र सरकार के प्रयास से नियुक्ति पत्र मिला है.

हजारीबाग से धीरज कुमार की रिपोर्ट---