हजारीबाग में बड़ा हादसा : लोटवा डैम में नहाने गये 6 छात्र डूबे, 5 की मौत, स्थानीय गोताखोर 1 की कर रही तलाश
Edited By:
|
Updated :17 Oct, 2023, 02:48 PM(IST)
हजारीबाग : बड़ी खबर हजारीबाग से जहां इचाक थाना क्षेत्र के लोटवा डैम में नहाने गये 6 युवक डूबे. हादसे में 5 युवकों की मौत हो गई. घटना के बाद सूचना मिलते ही स्थानीय गोताखोरों की मदद से 5 शव को डैम से निकाला गया. एक युवक की तलाश जारी है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि हजारीबाग के पदमा इचाक के बीचो बीच स्थित लोटवा डैम में हजारीबाग के माउंट एगमाउंट स्कूल के 7 छात्र नहाने गए थे. नहाने के दौरान 6 युवक डैम में डूब गये. हादसे में 5 की मौत हो गई है. वहीं एक को स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित निकाल लिया गया. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है. वहीं स्थानीय गोताखोरों ने डैम में डूबे 5 छात्रों के शव को बाहर निकाल लिया है. एक की तलाश अभी जारी है.