हजारीबाग में बड़ा हादसा : कोलकाता से पटना जा रही बस पलटने से 6 लोगों की मौत,12 घायल

Edited By:  |
hazaribag mai bada hadsa hazaribag mai bada hadsa

हजारीबाग: इस वक्त की बड़ी खबर हजारीबाग से है जहां बरकट्ठा के गोरहर थाना क्षेत्र में बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई. हादसे में 6 व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि 1 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये हैं. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है.

बताया जाता है कि बरकट्ठा के गोरहर थाना क्षेत्र में सड़क वन वे में है और सिक्स लाइन सड़क निर्माण के दौरान कंपनी ने सड़क काट कर छोड़ दिया. गोरहर थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर अचानक बस अनियंत्रित हो गई और गड्ढे में पलट गई. चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण पहुंचे और गोरहर थाना की पुलिस के मदद से घायलों को बाहर निकाला गया. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं 12 लोग घायल गये. घटना में 3 गंभीर रूप से घायल हो गये . प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतकों में अधिक महिलायें शामिल हैं. वैशाली नामक बसWB76A1548 बिहार के पटना जा रही थी. घायलों को निकालने में पूर्व विधायक जानकी यादव व उनके टीम भी पहुंची और प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था कराई गई है. इस घटना के बाद एक बार फिर से सिक्स लेन सड़क निर्माण में लगी राज केसरी नाम कंपनी पर सवाल खड़े हो गए हैं. अब तक 2 सालों में सैकड़ों से अधिक मौतें हो चुकी हैं. सड़क निर्माण में लापरवाही के कारण इस रोड पर लगातार दुर्घटना होती रही है. मौके पर बरहीsdoजोहन टुडू,डीएसपी अजित कुमार बिमल,बरकट्ठा के सीओ श्रवण झा,थाना प्रभारी अजय सिंह सहित अधिकारी पहुंचे हैं. घायलों को एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक चिकित्सा के बाद हजारीबाग मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा था. ज्ञात हो कि बरकट्ठा सिक्स लेन का निर्माण पिछले 6 सालों से चल रहा है और अब तक 2 किलोमीटर का निर्माण में पूरा नहीं किया जा सका है. निर्माण का कार्य पेटी कांट्रेक्टर राज केसरी कंपनी को दिया गया है. घटना के बाद एक बार फिर से क्षेत्र में उबाल है.

हजारीबाग से धीरज कुमार की रिपोर्ट--