हजारीबाग का पदमा ओपी बनेगा थाना : मुख्य सचिव की उच्च स्तरीय समिति की बैठक में फैसला

Edited By:  |
hazaribag ka padma op banega thana hazaribag ka padma op banega thana

रांची:झारखंड के मुख्य सचिव अलका तिवारी की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक में हजारीबाग के पदमा ओपी को थाना का दर्जा देने का फैसला लिया गया. वहीं एक अन्य फैसले में देवघर हवाई अड्डा के पास नया पुलिस आउट पोस्ट खोलने पर मुहर लगायी गयी.

गौरतलब है कि पदमा में पुलिस आउट पोस्ट काफी अर्से से कार्यरत है. बैठक में बताया गया कि पदमा ओपी का कार्य क्षेत्र काफी बड़ा है. इसका सृजन बरही थाना से दूर स्थित एनएच 30 के इलाके में विधि व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए किया गया था. लेकिन,अब यह इलाका विस्तृत आबादी वाले क्षेत्र में परिवर्तित हो गया है. इस इलाके में आपराधिक गतिविधियां भी उसी अनुपात में बढ़ी है. साथ ही सड़क हादसे में वृद्धि,बढ़ते उद्योग और उग्रवादियों की सक्रियता तथा सांप्रदायिक सद्भावना बिगाड़ने की कोशिशों के मद्देनजर पदमा ओपी को पूर्ण थाना में उत्क्रमित करने का निर्णय लिया गया. पदमा ओपी को थाना में उत्क्रमित करने में अनुमानित दो करोड़ 70 लाख रुपये खर्च होंगे.

दूसरी ओर देवघर जिला के कुण्डा थानान्तर्गत देवघर हवाई अड्डा के कारण विमानपत्तन ओपी के सृजन का निर्णय लिया गया. इसके प्रस्ताव में गृह विभाग द्वारा बताया गया कि कुण्डा थाना से देवघर हवाई अड्डा की दूरी सात किमी. एवं मुख्यालय से 12 किमी. होने के कारण थाना का कार्य क्षेत्र काफी बड़ा हो जाता है. हवाई अड्डा का इलाका दुर्गम होने के कारण कुण्डा थाना से विधि व्यवस्था के संधारण में कठिनाई होती है. वहीं पिछले कुछ दिनों में आपराधिक घटनाएं भी बढ़ी हैं. इसके मद्देनजर आम लोगों की सुरक्षा के लिए उच्चस्तरीय समिति की बैठक में पुलिस आउट पोस्ट खोलने पर मुहर लगायी गयी. इस ओपी के सृजन में लगभग चार करोड़ रुपये के खर्च का अनुमान है.

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय समिति की बैठक में गृह विभाग की प्रधान सचिव वंदना दादेल,कार्मिक सचिव प्रवीण टोप्पो,ग्रामीण विकास सचिव के श्रीनिवासन,राजस्व सचिव चंद्रशेखर और आइजी हेडक्वार्टर मनोज कौशिक मौजूद थे.

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--