सुमित केसरी हत्याकांड का उद्भेदन : पुलिस ने हथियार के साथ 4 अपराधियों को किया अरेस्ट

Edited By:  |
hatyakand ka udbhedan  hatyakand ka udbhedan

गुमला:बड़ी खबर गुमला से जहां पुलिस नेसुमित केसरी हत्याकांड मामले में पालकोट थाना क्षेत्र से 3 देसी कट्टा और 6 जिंदा कारतूस के साथ 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. दो अपराधी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस जुटी हुई है.

एसपी ने आज अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर बताया कि लेवी की मांग को लेकर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था. मामले में अपराधी नारायण सिंह,पारस राम,वासिल इंदवार और मोहन गोप को गिरफ्तार किया गया है जबकि संजय उरांव और विक्रम सिंह फरार है. गिरफ्तार 4 अभियुक्तों में तीन का संबंध उग्रवादी संगठन पीएलएफआई से रहा है.

आपको बता दें कि 9 जनवरी की रात रोकडे के मोड़ के पास अज्ञात अपराधियों ने सुमित केसरी को गोली मारकर और पत्थर से कुचकर बुरी तरह घायल कर दिया था, जिसका इलाज के दौरान 14 जनवरी को मेडिका रांची में मौत हो गई. इसके बाद एसआईटी की गठित टीम के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही थी और इसी दौरान पुलिस को यह सफलता हाथ लगी. छापेमारी टीम में एसडीपीओ बसिया, पुलिस निरीक्षक बसिया, थाना प्रभारी पालकोट सहित अन्य अधिकारी और जवान शामिल थे.


Copy