हथियारों की मंडी में पुलिस का छापा : 3 आर्म्स सप्लायर अरेस्ट, जानिए पूरा मामला

Edited By:  |
hathiyar ki mandi me police ka chhapa hathiyar ki mandi me police ka chhapa

मुंगेर : खबर है मुंगेर जिला से जहां हथियारों की मंडी माने जाने वाले बरदह गांव में कर्नाटक पुलिस, एसटीएफ और जिला पुलिस के संयुक्त छापेमारी में 3 हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि कर्नाटक में पुलिस के हत्थे चढ़े एक अपराधी की निशान देही पर यह कार्रवाई की गई है।

हत्या और तस्करी के मामले में बरदह गांव में आज तड़के सुबह पहुंची कर्नाटका पुलिस और एसटीएफ ने जिला पुलिस के सहयोग से की छापेमारी जिसमे बरदह गांव के तीन हथियार स्प्लायर को किया गिरफ्तार । जानकारी मिल रही है कि कर्नाटक स्टेट के हावेरि जिला अंतर्गत पड़ने वाला थाना शिग्गों में 19 अप्रैल 2022 को अपराधियों ने एक को गोली मार किया था घायल । जिस मामले में घायल ने शिगगांव पुलिस स्टेशन में कांड संख्या 40/22 दर्ज करवाया ।

वहीँ मामले में कर्नाटक पुलिस ने जब त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधी को घटना में उपयुक्त हथियार के साथ गिरफ्तार किया । गिरफ्तार अपराधी ने पुलिस के समक्ष बयान दिया कि उसने जिस हथियार से घटना को अंजाम दिया वह बिहार राज्यं के मुंगेर जिला अंतर्गत मुफसिल थाना क्षेत्र के बरदह से खरीद का लाया था ।

जिसके बाद कर्नाटक पुलिस के द्वारा मामले की सत्यापन को ले पटना एसटीएफ से संपर्क किया जिसके बाद आज तड़के सुबह कर्नाटक पुलिस इंस्पेक्टर वस्वराज के नेतृत्व में 7 सदस्यीय टीम एसटीएफ के साथ मुंगेर पहुंची जहां मुंगेर एसपी के निर्देश पर जिला पुलिस के सहयोग से बरदह गांव से तीन हथियार तस्कर आसिफ आलम , शाहिद चांद और शमसाद आलम को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। हालांकि कि छापेमारी में इन तीनो के पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है ।

इस दौरान एक अधिकारी ने बताया कि ये तीनो हथियार तस्कर वही है जिन्होंने कर्नाटका के अपराधी को हथियार की सप्लाय किया था । और जिसके बाद अपराधी के द्वारा उस हथियार से घटना को अंजाम दिया गया । वहीं कर्नाटका पुलिस के द्वारा तीन गिरफ्तार अभियुक्त को मेडिकल जांच के बाद मुंगेर न्यायालय में उपस्थापन के बाद अपने साथ कर्नाटक ले जायेगी ।