हाथी से बचाव पर कार्यशाला : डीसी और एसपी की मौजूदगी में हुई कार्यशाला में बताया गया हाथी से बचाव और एहतियात के उपाय

Edited By:  |
Reported By:
hathi se  bachaw per karyashala hathi se  bachaw per karyashala

लोहरदगा : जंगली हाथियों से बचाव हेतु नगर भवन में कार्यशाला आयोजित किया गया. उपायुक्त डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्ण, एसपी आर रामकुमार, डीएफओ अरविंद कुमार ने कार्यशाला का शुभारंभ किया. नगर भवन में आयोजित कार्यशाला में जिले के विभिन्न गांव पंचायत के जन प्रतिनिधि शामिल हुए. गांव में हाथी पहुंचने पर उसे बचाव के उपाय बताया गया.


बताते चलें कि लोहरदगा के दो प्रखंड कुडू और किसको में हाथी के होने की सूचना पर जिला प्रशासन ने फिलहाल धारा 144 लागू कर दिया है. वहीं मुखिया और वार्ड सदस्यों को हाथी के गांव में आने पर बचाव और एहतियात के उपाय बताया गया. मौके पर डीएफओ अरविंद कुमार ने बताया कि हाथी के हमले से जिले में 5 लोगों की मौत हो गई. इस मामले में सरकार ने त्वरित फैसला करते हुए आवंटन 20 लाख रुपए दे दिया है. वन विभाग के द्वारा 4 दिनों के अंदर सभी पीड़ित परिवार के आश्रित को मुआवजा की राशि 4 लाख रुपए दे दिया जायेगा. वहीं डीसी और एसपी ने आपदा के अवसर पर जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील किया है.


Copy