हर्षित और रियांशी बने बिहार चैंपियन : बिहार राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप में कर दिया कमाल


KATIHAR :कटिहार खेल भवन में 26 सितंबर 2024 से चल रहे प्रथम बिहार राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप का आज पुरस्कार वितरण किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि आरक्षी अधीक्षक कटिहार उपस्थित थे। उनके द्वारा विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से आयोजन समिति के अध्यक्ष विमल सिंह बेगानी स्कॉटिश पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल गीत अविनाश, अध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा, आयोजन सचिव बबन कुमार झा द्वारा भी पुरस्कार वितरण किया गया, जिसमें पुरुष वर्ग में उपविजेता मोहित झा पटना जबकि विजेता बनने का गौरव कुमार हर्षित पटना को प्राप्त हुआ।
कुमार हर्षित इंडिया रैंकिंग प्लेयर हैं, वहीं महिला वर्ग में उपविजेता नंदनी कुमारी पटना की है जबकि चैंपियन मधेपुरा की रियांशी गुप्ता को बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। वहीं, गर्ल्स अंडर 15 में वगेसा सिंह उपविजेता, जबकि कुमारी अनन्या विजेता हुईं। अंडर 19 बालिका वर्ग में माही गुप्ता उपविजेता जबकि कुमारी अनन्या विजेता हुईं।
बालक वर्ग में अंडर-19 में उपविजेता कविस साहू मुजफ्फरपुर जबकि विजेता कुमार हर्षित पटना को मिला। पुरस्कार वितरण में आए हुए आरक्षी अधीक्षक ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों ने अनुशासित ढंग से चार दिनों तक अपनी खेल प्रतिभा को दिखाया है और विजेता और उप विजेता घोषित हुए हैं। आगे राष्ट्रीय स्तर पर आप लोग बिहार टीम का नाम रोशन करें।
वहीं,, आयोजन समिति के अध्यक्ष विमल सिंह बेगानी ने विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी। अध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा ने आए हुए सभी ऑफिशियल्स अंपायर्स का अभिनंदन और स्वागत किया एवं टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए उन्हें धन्यवाद प्रेषित किया।
टूर्नामेंट आयोजन समिति के सचिव बबन कुमार झा ने कहा कि 25 तारीख से लगातार खिलाड़ियों का आना कटिहार में हुआ। 26 तारीख को इसका उद्घाटन विधिवत किया गया और आज 29 तारीख को पुरस्कार वितरण में सभी जीते हुए एवं जो हारे हुए खिलाड़ी हैं, उनका भी कटिहार की पावन धरती पर हार्दिक अभिनंदन और स्वागत करता हूं। साथ ही जो भी खिलाड़ियों को त्रुटि हुई, आगे से और समुचित व्यवस्था कर किसी तरह का खिलाड़ियों को परेशानी ना हो, इसका भरोसा दिलाया। इस आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से कटिहार जिला टेबल टेनिस के उपाध्यक्ष शिशिर कुमार सिंह, कमलेश कुमार, कुंदन सिंह, कोषाध्यक्ष आतिश कुमार, सुनील राय की महती भूमिका रही।