नवादा पुलिस और बिहार एसटीएफ की बड़ी सफलता : खरौंध स्टेशन हमले में फरार हार्डकोर नक्सली रामप्रीत यादव गिरफ्तार
नवादा:- बिहार पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और नवादा पुलिस को नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने खरौंध रेलवे स्टेशन बेस कैंप हमले के आरोपी और वर्षों से फरार चल रहे हार्डकोर नक्सली रामप्रीत यादव को गिरफ्तार किया है। वह जहानाबाद जिले के घोषी थाना क्षेत्र के ठुल्लू बीघा गांव का निवासी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वांछित नक्सली रामप्रीत यादव अपने गांव में छिपा हुआ है। नवादा पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमन के निर्देश पर जिला आसूचना इकाई और सिरदला थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में एसटीएफ की सहायता से छापेमारी की गई। अभियान के दौरान आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद उसे गया एसटीएफ कैंप में पूछताछ के बाद सिरदला थाने को सौंप दिया गया।
गौरतलब है कि3नवंबर2016को तिलैया-कोडरमा रेलखंड के निर्माणाधीन खरौंध रेलवे स्टेशन बेस कैंप पर माओवादियों ने हमला कर दिया था। लेवी की मांग पूरी नहीं होने पर नक्सलियों ने ठेकेदारों और मजदूरों की पिटाई कर कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया था। इस संबंध में सिरदला थाना कांड संख्या264/16दर्ज की गई थी, जिसमें63माओवादियों को नामजद किया गया था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, रामप्रीत यादव के खिलाफ नवादा सहित कई जिलों में गंभीर मामले दर्ज हैं। वह पिछले नौ वर्षों से फरार था।
सिरदला पुलिस ने हाल के महीनों में एसटीएफ की मदद से इस कांड से जुड़े आधा दर्जन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इनमें हार्डकोर नक्सली इंद्रजीत महतो उर्फ पंकज उर्फ पप्पू और संतोष चौधरी शामिल हैं,जिन्हें अरवल जिले के परासी थाना क्षेत्र से मजदूरी के दौरान गिरफ्तार किया गया था।





