पटना आएंगेआध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर : यात्रा को सफल बनाने के लिए आर्ट ऑफ लिविंग परिवार ने निकाली शोभायात्रा


PATNA :वैश्विक मानवतावादी एवं अध्यात्मिक गुरु 'गुरुदेव श्रीश्री रवि शंकर जी' की आगामी पटना प्रवास के उपलक्ष्य में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संस्था आर्ट ऑफ लिविंग की पटना इकाई द्वारा आज एक वृहद शोभा यात्रा का आयोजन किया गया।
पटना आएंगे गुरुदेव श्रीश्री रविशंकर
इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में आर्ट ऑफ लिविंग परिवार के सदस्य और श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस शोभा यात्रा का उद्देश्य पटनावासियों को गुरुदेव श्रीश्री रविशंकर जी की आगामी पटना यात्रा की सूचना से अवगत कराना था। विदित हो कि आगामी 6 मार्च से लेकर 10 मार्च तक गुरुदेव बिहार प्रवास पर हैं और जिसका आधिकारिक नाम उज्ज्वल बिहार दिया गया है, जिसके अंतर्गत 7 मार्च को गुरुदेव पटना के गांधी मैदान में आयोजित महासत्संग में शामिल होंगे।
पटनावासी अधिक से अधिक संख्या में महासत्संग एवं गुरुदेव के दिव्य संदेश का लाभ उठाएं और गुरुदेव का आशीर्वाद प्राप्त करें. इसके लिए आज यह शोभायात्रा बोरिंग रोड (हड़ताली मोड़ के निकट) आर्ट ऑफ लिविंग के मुख्य कार्यालय से होते हुए, राजा बाजार, डाक बंगला चौराहा, कंकड़बाग, एग्जीबिशन रोड से होते हुए गांधी मैदान में समाप्त हुई।
आर्ट ऑफ लिविंग परिवार ने निकाली शोभायात्रा
इसमें आर्ट ऑफ लिविंग के सदस्य अपने दो पहिया, चार पहिया वाहन और पैदल भी शामिल हुए और पटनावसियों तक आर्ट ऑफ लिविंग के प्रणेता के आगमन का संदेश पहुंचाया। हर चौक-चौराहे पर रुककर संस्था के सदस्य मुस्कुराते हुए और खुले दिल से गुरुदेव के आगमन का निमंत्रण कार्ड भी वितरित करते रहे और लोगों से बड़ी संख्या में 7 मार्च को गांधी मैदान में आने की अपील की। इस शोभायात्रा का नेतृत्व आर्ट ऑफ लिविंग पटना के शिक्षक समन्वयक बालाजी मोहनीष, रिपु सूदन, पूर्व समन्वयक और शिक्षक रंजय जी, क्षेत्रीय समन्वयक नमिता जी द्वारा किया गया, जिसमें अपेक्स एडमिनिस्ट्रेटर प्रिंस ने अहम सहयोग प्रदान किया।
आर्ट ऑफ लिविंग के सभी सम्मानित शिक्षकों और अपेक्स सदस्य रमेश कुमार जी के सहयोग से यह भव्य शोभायात्रा सफल रही। आर्ट ऑफ लिविंग परिवार द्वारा सभी नगरवासियों से 7 मार्च के महासत्संग में शामिल होकर गुरुदेव के दिव्य संदेश से लाभान्वित होने की अपील किया गया। आर्ट ऑफ लिविंग की मीडिया प्रभारी ज्योति सिन्हा द्वारा बताया गया कि गांधी मैदान में आयोजित महासत्संग में प्रवेश निःशुल्क होगा। इस कार्यक्रम में गुरुदेव द्वारा युवाओं एवं विद्यार्थियों को तनावमुक्त रहने एवं करियर में सफलता हेतु उनके साथ युवा संवाद भी आयोजित किया जाएगा।