गृहमंत्री का दो दिवसीय बिहार दौरा : समस्तीपुर और अररिया में भाजपा नेताओं के साथ करेंगे बैठक, जीत का देंगे मंत्र

Edited By:  |
grihmantri ka do diwasiya bihar daura grihmantri ka do diwasiya bihar daura

अररिया : गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को बिहार आये हैं. पिछले आठ दिनों में वो दूसरी बार बिहार आए हैं. शुक्रवार को बेतिया और पटना में बैठक के बाद शनिवार को वे समस्तीपुर और अररिया जाएंगे. गृहमंत्री अमित शाह यहां भाजपा नेताओं के साथ संवाद करेंगे और उन्हें विधानसभा चुनाव में जीत का मंत्र देंगे.

गृहमंत्री आज यानी शनिवार को मिथिला, कोसी, सीमांचल और अंग प्रदेश के70विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की तैयारियों का जायजा लेंगे. वह समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, बेगूसराय, खगड़िया, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, भागलपुर, बांका भाजपा कोर कमेटी के नेताओं के साथ बैठक करेंगे. बैठक में इन इलाकों से आने वाले मंत्री, विधायक, सांसद और वरीय पदाधिकारी शामिल होंगे.

गृह मंत्री पहले समस्तीपुर के सरायगंज में बैठक करेंगे. इसके बाद अररिया के फॉरबिसगंज जाएंगे. यहां करीब पांच हजार नेताओं और कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे.

अररिया से विपुल विश्वास की रिपोर्ट--