गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे सिमरिया : कहा-अगर हमारी सरकार बनी तो भ्रष्टाचारियों को उल्टा लटकाकर करेंगे सीधा

Edited By:  |
grihmantri amit shah pahunche simariya grihmantri amit shah pahunche simariya

चतरा:गृहमंत्री अमित शाह रविवार को सिमरिया पहुंचे. इस दौरान वे सिमरिया विधानसभा में आयोजित विजय संकल्प सभा में भाग लिया औऱ मतदाताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सिमरिया से भाजपा प्रत्याशी उज्ज्वल दास और चतरा विधानसभा उम्मीदवार जनार्दन पासवान को अपना कीमती वोट देकर विजय बनाने का आह्वान किया.

गृह मंत्री अमित शाह ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि झारखण्ड का यह चुनाव सरकार बदलने का सिर्फ चुनाव नहीं है. बल्कि झारखण्ड को संवारने का चुनाव है. उन्होंने कहा कि इस सरकार में...बेटियां सुरक्षित नहीं है. इस राज्य में..माटी बेटी रोटी को सुरक्षित करने का काम भाजपा करेगी. समाज के पिछड़े वर्ग को भाजपा ने सम्मान दिया,पिछड़ा वर्ग को मोदी ने सम्मानित किया.27फीसदी आरक्षण भारत सरकार ने दिया. आगे कहा कि केंद्र सरकार झारखण्ड के विकास को लेकर कटिवद्ध है. मुद्रा योजना,आयुष्मान योजना,आदिवासी योजना भी झारखण्ड से ही लागू हुई है.

अमित शाह ने कहा कि हेमंत सरकार में..50लाख तक की रजिस्ट्री1रुपये में अपने बंद किया. इस योजना को दोबारा झारखण्ड में चालू होगी. दो साल के अंदर ढाई लाख युवाओं को रोजगार देंगें,किसानों का धान3100रुपये क्विंटल खरीददारी की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि घुसपैठियों को रोकने में हेमंत सोरेन की सरकार नाकाम है. भाजपा सरकार में आते ही एक एक घुसपैठियो को चुन चून कर भगाएंगे. इस सरकार ने कहा था कि युवाओं को नॉकरी देंगे लेकिन आपने क्या किया. आपके पास जबाव नहीं है. इस सरकार में पेपर लीक सबसे ज्यादा हुआ. अगर पेपर लीक हमारी सरकार में हुई तो उल्टा लटका कर इन माफियाओं को सीधा करेंगे.

चतरा से कुमार चंदन की रिपोर्ट--