गृहमंत्री अमित शाह का साहेबगंज दौरा 20 सितंबर को : सिदो कान्हू की जन्मस्थली भोगनाडीह से करेंगे परिवर्तन यात्रा की शुरुआत

Edited By:  |
Reported By:
grihmantri amit shah ka sahebganj daura 20 september ko grihmantri amit shah ka sahebganj daura 20 september ko

साहेबगंज : झारखंड में आसन्न विधानसभा को देखते हुए पार्टी स्तर पर सियासत तेज हो गई है. इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधानसभा क्षेत्र बरहेट प्रखंड अंतर्गत भोगनाडीह में परिवर्तन रैली का आगाज करने आगामी 20 सितंबर को साहेबगंज आ रहे हैं.

गृहमंत्री अमित शाह यहां अमर शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने एवं उनके वंशजों से मिलने के बाद परिवर्तन रैली रथ को रवाना करेंगे. इसके बाद वे जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन मैदान में एक बड़ी जनसभा को संबोधित भी करेंगे. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 20 सितम्बर को परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ स्वतंत्रता संग्राम में महती भूमिका निभाने वाले अमर शहीद सिदो कान्हू की जन्मस्थली बरहेट प्रखंड अंतर्गत भोगनाडीह से करेंगे. साहेबगंज पुलिस लाइन मैदान (मोदी मैदान) में विशाल जनसभा को गृह मंत्री अमित शाह सम्बोधित करेंगे. उनकी जनसभा को लेकर पार्टी स्तर पर तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी गई है. इधर विश्वकर्मा पूजा के दिन मंगलवार को पंडाल बनाने का काम भूमि पूजन करने के उपरांत शुरू कर दिया गया है.

इस अवसर पर विधायक अनंत ओझा ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार एवं तुष्टिकरण को पोषित करने वाली हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ भाजपा प्रदेश नेतृत्व द्वारा की जा रही परिवर्तन रैली का शुभारंभ करने 20 सितंबर को देश के गृह मंत्री साहेबगंज पधार रहे हैं. रैली के माध्यम से हेमंत सोरेन सरकार के काले कारनामों को जनता के समक्ष रखा जाएगा. इस मौके पर जिला अध्यक्ष उज्ज्वल मण्डल, रामानंद साह सहित अन्य ने भूमि पूजन किया. इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कुमारी गरिमा एवं धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य थे.