गृहमंत्री अमित शाह 20 सितंबर को आयेंगे साहेबगंज : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल के साथ परिवर्तन यात्रा का करेंगे शुभारंभ
साहेबगंज : आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की आहट के बीच भाजपा की परिवर्तन यात्रा कार्यक्रम को लेकर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह 20 सितंबर को साहेबगंज आयेंगे. गृहमंत्री भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के साथ जिले के बरहेट प्रखंड स्थित वीर शहीद सिदो-कान्हू की जन्मस्थली भोगनाडीह में परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ करेंगे. परिवर्तन यात्रा की तैयारी को लेकर आयोजित बैठक में राजमहल विधायक सह परिवर्तन यात्रा प्रभारी अनंत ओझा ने इसकी जानकारी दी.
विधायक ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह 20 सितम्बर को सुबह 9 बजे सिदो-कान्हू, चांद-भैरव व फूलो- झानो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके वंशजों के साथ संवाद करेंगे. फिर परिवर्तन यात्रा रथ को रवाना करेंगे. विधायक अनंत ओझा ने कहा कि परिवर्तन यात्रा के माध्यम से झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार की नाकामयाबी और लोगों में व्याप्त आक्रोश को जनता के बीच लाने का काम किया जाएगा. परिवर्तन यात्रा रथ दोपहर दो बजे बोरियो पहुंचेगी. इस क्रम में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके उपरांत आदिम जनजाति पहाड़िया समाज के लोगों के साथ संवाद करेंगे. विधायक ने बताया कि गृह मंत्री के जिले में आगमन कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी की जा रही है. दूसरे दिन 21 सितम्बर को जिला के मिर्जाचौकी से परिवर्तन यात्रा की शुरुआत दोपहर दो बजे से होगी. इसमें असम के मुख्यमंत्री व झारखंड भाजपा के चुनाव सह प्रभारी हिमंता विश्वा सरमा और पूर्व विधायक सीता सोरेन शामिल होंगी. परिवर्तन यात्रा के साहेबगंज पहुंचने पर दोपहर तीन बजे असम के मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे. फिर भाजपा सोशल मीडिया के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे. आगे बढ़ते हुए कन्हैया स्थान मंदिर में होने वाले रात्रि आरती में शामिल होंगे. यहां से परिवर्तन यात्रा राजमहल जाएगी. वहां भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जनसभा को संबोधित किया जाएगा. राजमहल से यात्रा रात्रि 9 बजे उधवा के लिए रवाना हो जाएगी. 22 सितम्बर को परिवर्तन यात्रा उधवा से बरहरवा, बरहेट जाएगी. यहां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन के शामिल होने की बात कही गई.
इस मौके पर जिला भाजपा के सभी मंडल अध्यक्ष,पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे.