ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति नाराजगी : हाथियों के उत्पात से आक्रोशित लोगों ने केरसई प्रखंड के किनकेल चौक पर किया सड़क जाम

Edited By:  |
gramino mai prashasan ke prati narajgi gramino mai prashasan ke prati narajgi

सिमडेगा: खबर है सिमडेगा की जहांकेरसई प्रखंड के किनकेल चौक पर हाथियों के उत्पात से परेशान लोगों ने सड़क जाम कर दिया. रोड जाम होने के कारण सिमडेगा-कुरडेग रोड के दोनों छोर पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई. ग्रामीणों का कहना था कि5दिन से लगातार चेंजोर केउदकासा पंडरीपानी कुसुम टोली गांव में जंगली हाथियों के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं.

बताया जा रहा है कि केरसई प्रखंड के किनकेल चौक पर हाथी के उपद्रव से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम होने के बाद बीडीओ जयाशंखी मुर्मू,सीओसंजय कुमार सिन्हा,थाना प्रभारी राजेश कुमार,सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव,मांनकी लाल ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया किंतु ग्रामीण हाथी भगाने वाले टीम को मंगाकर हाथी भगाने को कह रहे थे. प्रशासन की पहल पर हाथी भगाने वाला टीम को वन विभाग के कर्मी लाने के लिए भेजा गया है. सभी ग्रामीण5दिन तक हाथी के उत्पात से प्रशासन के रवैये से नाराज थे.


Copy